जिला कलेक्टर निलाभ सक्सेना ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित हैल्दी लिवर अभियान के तहत जिला स्तर पर नर्सिंग छात्र-छात्रों द्वारा विशाल रैली निकाली गई।
जिला कलेक्टर निलाभ सक्सेना ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामचरण शर्मा, सीएमएचओ डॉ. प्रकाश चन्द्र शर्मा उपस्थित थें। रैली मे नर्सिंग छात्र- छात्राओं ने अपने हाथो में हैल्दी लिवर से सम्बन्धित स्वास्थ्य है जीवन का सार, लिवर के बिना है सब बेकार, स्वस्थ लिवर खुशहाल जीवन, हेपेटाइटिस बी का टीकाकरण, उपचार एवं हेपेटाइटिस सी का उपचार संभव है, खुद डरे नही और ना ही दूसरो को डराये, हेपेटाइटिस के प्रति सबको जागरूक बनाये जैसे नारे लिखी तख्तियां ले रखी थी।
रैली 100 फिट रोड़ होते हुए जलचक्की पहुंची जहां छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बना कर गगनभेदी स्वास्थ्य विषयक नारो से आने-जाने वालो को बरबस आकर्षित किया। रैली में राजकीय महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण संस्थान, श्रीजी नर्सिंग इन्स्टीट्यूट नाथद्वारा, श्रीनाथ नर्सिंग इन्स्टीट्यूट धोईन्दा, श्रीनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग भीलवाड़ा रोड़ कांकरोली के छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश के साथ भाग लिया।
रैली मुख्य बाजार से होती हुई सलुस रोड़, पीर बावजी, किशोर नगर, सिविल लाईन्स होते हुए वापस स्वास्थ्य भवन में आई जहां सभी छात्र-छात्राओं का सीएमएचओ डॉ. प्रकाश चन्द्र शर्मा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा की हेपेटाइटिस से बचाव के लिये सभी को मिलकर कार्य करना है।
इसकी शुरूआत जहां हम रहते है अपने घर और घर के आस-पास से शुरूआत करें गांव में ग्रामीणो को जागरूक करें हैपेटाइटिस के लक्षण बहुत अधिक थकान होना, पेट में दर्द रहना, त्वचा का रंग पीला पड़ना, भुख कम ना लगना, मुत्र का रंग गाढा पीला होना, अचानक वजन कम हो जाना हो तो तुरंत नजदीकी चिकित्सा संस्थान पर भेजे, जिससे उनकी जांच की जा सके और चिकित्सकीय उपचार किया जा सके, हैपेटाइटिस का उपचार संभव है।