नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। लायन्स क्लब वल्लभा श्री नाथद्वारा व ओसवाल समाज कोठारिया के संयुक्त सहभागिता से विशाल निःशुल्क चिकित्सा जांचए परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में क्लब अध्यक्ष डॉ. बाबूलाल जाट, सदस्य डॉ. सतीश चौधरी व हेमंत माली के साथ ही नाथद्वारा चिकित्सालय के ही नेत्र रोग चिकित्सक डॉ. सुमन व डॉ. नवीन जांगिड़, शिशु रोग चिकित्सक डॉ. हितेंद्र जेन के द्वारा सेवा दी गई जिसके तहत 195 कोठारिया व आस पास के गांव निवासी ने शिविर में भाग लिया।
आयोजित शिविर में डायबिटीज जांच व अवेयरनेसए कुपोषण के इलाज व न्यूट्रिशन के बारे में भी जानकारी के साथ ही इलाज व दवा वितरण की गई। शिविर में स्थानीय सरपंच अजय सिंहए समाज सेवी चंद्रप्रकाश धींग, शूरवीर सिंह, बंशीलाल ने सेवा कार्य मे सहयोग किया।
क्लब अध्यक्ष डॉ. बाबूलाल जाट ने बताया कि लायन्स क्लब के इस वर्ष के पहले सेवा शिविर में 195 की ओपीडी हुई जिसमें से 10 मरीज को नेत्र ऑपरेशन करवाया जाएगा प्रत्येक मरीज को निःशुल्क दवा दी गई। केम्प 30 से अधिक दन्त रोगी की जांच व दवा की गई तथा अवेयरनेस के बारे में बताया गया।
ओसवाल समाज के प्रतिनिधियों द्वारा क्लब अध्यक्ष डॉ. बाबूलाल जाट, जोन चेयरमैन लायन विजेश शिशोदिया समेत क्लब सदस्यों का स्वागत किया गया। शिविर में क्लब के सचिव संदीप सुराणा, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र पारिख, पूर्व अध्यक्षगण कोमल पालीवाल, भूपेश भाटिया, पंकज छापरवाल, सौरभ लोढ़ाए गोविंद सनाढय, शम्भूसिंह शिशोदिया, पूर्व जोन चेयरमैन दिलीप कसेरा व क्लब के सदस्यगण मंजुला शर्मा, दिपेश पारिख, यश मारवाड़ी, वैभव जैन, राहुल पारिख, उत्सव भाटियाए तरंग ठाकर, तेजश राठी, पीयूष लोढ़ा, मयंक बंग, राजकुमार वागरेचा, इंदरजीत सिंहए, धर्मेंद्र व्यास, मयूर काबरा, मनन राठौड़, शुभम तापड़िया उपस्थित रहे जिनके द्वारा सेवा सहयोग का कार्य किया गया।