राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। आयुर्वेद विभाग व हर्बलक्योर रिसर्च संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आज गुरूवार को आयुर्वेद चिकित्सालय नाथद्वारा परिसर में निःशुल्क थायराइड रोग जांच व परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
आयोजित शिविर में डॉ. दिव्यप्रकाश स्वर्णकार व डॉ. राजेन्द्र कुमार जॉगिड एवं डॉ. गीताजंली के द्वारा 97 मरीजों को निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श देकर उपचार व निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया।
लैब टेक्निशियन मोहले चन्द्र शर्मा के द्वारा 54 मरीजों की थायराइड की निःशुल्क जांच की गयी। शिविर प्रभारी ने बताया कि थायराइड रोग मे गले का फूलनाए आखों का बाहर की तरफ निकलनाए भूख व प्यास का बढना, शरीर का मोटा या पतला होना, नीद न आनाए हदय गति का बढना, वजन का बढना या घटना हाथ-पैर में जलनए पसीना अधिक आना व बालो का गिरना आदि लक्षण पाये जाते है।
उन्होंने बताया कि थायराइड रोग की चिकित्सा योग प्रणायामएसंयमित आहार-विहार व दिनचर्या सें नियंत्रित किया जा सकता है। शिविर में ब्लॉक प्रभारी डॉ. ललित मोहन सैनीए डॉ. मोहित चपलोत, हर्बलक्योर रिसर्च संस्थान के प्रतिनिधि पंकज जैन एनर्सिंग स्टॅाफ देवीलाल कम्पा., छैल कंवर, बसन्त परिचारक, जशोदा, मेघा, जितेन्द्र के द्वारा अपनी सेंवाएं दी गई।