जनहित से जुडे कार्या को शीघ्रता से पूरा करें- प्रभारी मंत्री आंजना
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। जिला प्रभारी एवं सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करावें और जनहित से जुडे हुयें कार्यों को बकाया कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें।
जिला प्रभारी मंत्री आंजना आज शुक्रवार को जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं की फलैगशिप योजनाओ की समीक्षा बैठक में अध्यक्षता करते हुये अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने इस अवसर पर चिकित्सा विभाग की निःशुल्क दवा व जांच योजना खा़धान्न वितरण, शिक्षा विभाग में अग्रेंजी माध्यम के स्चूलों के बारे में नगर परिषद, समाज कल्याण विभाग की पेंशन योजना, पालनहार योजना, सूचना प्रौघोगिकी विभाग की जनाआधार, उधोग केन्द्र की योजनाओं की प्रगति कृषि उपज मण्डी विभाग, उद्योग विभाग, जिला सूचना एवं प्रौधोगिकी विभाग, रोजगार विभाग में पंजीकृत बेराजगारों को बेरोजगारी भत्ता के बारे में उच्च शिक्षा विभाग में कालीबाई स्कूटी योजना, देवनाराय, जन सूचना पोर्टल, आदि विभागों के के कार्यो की प्रगति के बारे में जानकारी लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दियें। इस अवसर पर भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने भी अपने क्षेत्र के बारे में विभिन्न बिन्दुओं जिनमें पानी, बिजली, कृषि, स्कूल शिक्षा, शिक्षकों के बारे में व जिला परिषद मनरेगा, राश्न वितरण आदि के बारे में व अन्य सभी विभागों से जिले और उनके क्षेत्र के बारे में विस्तार से जानकारी लेकर चर्चा की और कहा कि हमारा प्रयास हो कि आमजन को किसी भी प्रकार से कोई समस्या ना हो और जो मुख्यंमत्री और सरकार की मंशा है कि विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आमजन को लाभान्वित किया जा सके इसके लिये कार्य किया जाना चाहिये।
इस अवसर पर जिला कलक्टर नीलाभ सकसेना, ने बैठक में विभागीय प्रगति के बारे में प्रभारी मंत्री को अवगत कराया । बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, उत्साह चौधरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, भुवनेश्वर सिंह, उपखण्ड अधिकारी, राजसम्मद, डॉ. दिनेश राय, नगर परिषद आयुक्त, जनार्दन शर्मा, सी. एमएच्ओ, पी.सी. शर्मा, उपनिदेशक, महिला बाल विकास, नंदलाल मेघवाल, उद्योग केंद्र महा प्रबंधक, राजेंद्र त्यागी, आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक, बी सोनी, सहायक निदेशक, कृषि नरेंद्र सिंह राठौड़, सामाजिक न्याय व अधिकारिता व विभाग के सहायक निदेशक जय प्रकाश, शिक्षा विभाग के डी.ई.ओ, सुषमा भाणावत, पी.डी, विभाग, श्रम कल्याण अशिकारी, सुरेंद्र गोदारा, अल्पसंख्यक अधिकारी, गोपाल जीनगर, सहकारिता विभाग, समाजसेवी हरिसिंह राठौर व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।