जल स्त्रोत स्थायीत्व के लिये सभी विभाग समन्वय से कार्य करे- जिला कलक्टर सक्सेना
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। जिला जल व स्वच्छता मिशन की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना की अध्यक्षता में सभी संबधित विभाग के अधिकारियो के साथ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने जिले में हर घर नल से लाभान्वित करने हेतु जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत स्वीकृत जल स्त्रोतो के स्थायीत्व हेतु मनरेगा, वाटरशेड, पीएचईडी, भुजल विभाग व जल संसाधन विभाग को समन्वय के साथ कार्य योजना बना भुजल पुनर्भरण हेतु कार्य करने के लिए निर्देश दिये। इसके साथ ही भीम व देवगढ के क्षैत्र जिनका पानी नजदीकी जिलो में चला जाता है वहॉ जल संसाधन व भुजल विभाग व वाटरशेड के साथ सर्वे कर कार्य चिन्हित करने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने ब्लॉकवार स्वीकृत कार्यो की स्थिति पर चर्चा कर ब्लॉक देलवाडा व खमनोर को 100 प्रतिशत कार्यरत जल संबंध से लाभान्वित ब्लॉक बनाने पर विशेष कार्य योजना बना कार्य करने हेतु निर्देश दिये। इसके साथा ही मनरेगा तथा वाटरशेड द्वारा जल स्त्रोत स्थायीत्व हेतु प्रस्तावित कार्यौ पर विस्तृत से चर्चा की गई।
इस अवसर पर सदस्य सचिव व अधीक्षण अभियंता पीएचईडी शिवदयाल मीणा ने जिला राजसमन्द में जल जीवन मिशन योजना की विस्तृत प्रगति रिपोर्ट ब्लॉकवार स्कीमवार सदन में प्रस्तुत की। बैठक में अधीक्षण अभियंता पीएचईडी शिवदयाल मीणा, अधीक्षण अभियंता वाटरशेड सीपी बागडी, अधिशाषी अभियंता पीएचईडी लालसिंह मीणा, विमल प्रकाश सिसोदिया, अधिशाषी अभियंता जिला परिषद अनिता सनाढ्य, भुजल वैज्ञानिक संदीप जैन, सहायक अभियंता देव कुमार, ओम खारोल, सहायक अभियंता डब्ल्युआरडी यशोदा नागर मनरेगा सहायक कार्यक्रम अधिकारी, राजकुमार बजांरा, जिला सहयोग ईकाई शम्भु बागोरा उपस्थित थे।