नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। शनिवार को सरदार भगतसिंह शिक्षण संस्थान में शनिवारीय कार्यक्रम के अन्तर्गत रैनी रेनबो का आयोजन किया गया। विद्यालय के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य श्री हरिवल्लभ श्रीमाली, विशिष्ट अतिथि संस्था सचिव श्रीमती मोनिका प्रजापत तथा अध्यक्षता संस्था प्रधानाध्यापक श्री यशवन्त प्रजापत द्वारा की गई।
ग्लोबल वार्मिंग, पानी की समस्या व विश्व जनसंख्या पर हो रहे दुष्प्रभावों को देखते हुए ग्रीन डे का आयोजन किया गया। ‘‘ग्रीन डे’’ के अन्तर्गत ’’प्रकृति चित्रण’’ का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने हरी वेशभूषा पहनकर प्रकृति को हरा-भरा रखने का संदेश देते हुए अपने भावो को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया।
जिसमें कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। ’’ ड्राइंग कॉम्पीटीशन’’ में छात्र-छात्राओं ने सुन्दर सुन्दर प्रकृति के चित्र उकेरे। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ-चढकर कर भाग लिया। कार्यक्रम में विद्यालय की श्रीमती जमना कुमावत, श्री ऐश्वर्य शर्मा, श्री विष्णु कुमावत द्वारा निर्णायक की भूमिका निभाई गई। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा छात्रो को प्रकृति के विभिन्न लाभों की जानकारी प्रदान की, विद्यालय के संस्थापक श्री नरेश कुमार प्रजापत ने प्रकृति के अनोखे रूप का वर्णन करते हुए प्राकृतिक सौन्दर्य का हमारे जीवन मे महत्व की जानकारी दी एवं आगामी प्रतियोगिता में भी इसी तरह भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा को निखारने हेतु प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम का संचालन शिवलता भाटी, अपर्णा श्रीमाली एवं माया कुँवर सोलंकी द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के श्री भावेश शुक्ला, श्री अनिल जीनगर, श्री फारूख हुसैन, श्री तरूण कुमार जोशी, साजन माली, श्रीमती सुशिला माली, किरण सेन, प्रविणा जोशी, नीतु सनाढ्य, दिपिका कुँवर, सोनम कुमावत, हेमलता वर्मा, प्रिया पालीवाल, प्रतिमा सनाढ्य आदि उपस्थित रहे।