राज्य सरकार की फलैगशीप स्कीम में लाये प्रगति
नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने कहा कि सम्पर्क पर दर्ज प्रकरणों का निस्तारण करें और राज्य सरकार की विभिन्न फलैगशीप स्कीम में प्रगति लाकर जिले को रैंकिग मे और बेहत्तर स्थान पर लाये। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं में आमजन को लाभ प्रदान करावें।
बैठक में उन्होंने बारी-बारी से सभी प्रमुख विभागों के बारे में योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरन शर्मा ने बैठक में निःशुल्क जांच योजना, दवा योजना, चिरंजीवी योजना, महात्मा गांधी मॉडल स्कूल, घर-घर तिरंगा कार्यक्रम के लिये सम्बनित विभागों की जिम्मेदारी, मुख्यमंत्री लघु उधोग प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना, काली बाई स्कूटी योजना, देवनारायण स्कूटी योजना, लम्पी डिजिज के बारे में आवश्यक निर्देश व पन्द्रह अगस्त की तैयारियों के बारे में आवश्यक निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्साह चौधरी ने घर-घर तिंरगा के लिये चल रही झंडा वितरण व सम्बन्धित विभागों के दायित्वों के बारे में आवश्यक जानकारी देकर निर्देश दिये।
इस अवसर पर बैठक में राजसमन्द के उपखंड अधिकारी डॉ. दिनेश राय, महिला बाल विकास विभाग के उपनिदेशक, नन्दलाल, कृषि विभाग के उप निदेशक के सी मेघवंशी, सीएमएचओ, पीसी शर्मा, उधोग केन्द्र महाप्रबन्धक, राजेश त्यागी, हार्टीकल्चर के सहायक निदेशक, नरेन्द्र सिंह सार्वजनिक निर्माण विभाग, पीएचईडी, एविविएनएलए, श्रम कल्याण अधिकारी, सुरेन्द्र गोदारा, अल्पंसख्यक अधिकारी, गोपाल जीनगर, आदि सभी जिला स्तरीय अधिकारी और कार्मिक मौजूद रहे।