नाथद्वारा(दिव्य शंखनाद)। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष्य में मन्दिर मण्डल के पुष्टि प्रचार प्रकोष्ठ द्वारा श्रीकृष्ण विषयक प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ वल्लभ विलास के भूतल भवन में हुआ।
मुख्य अतिथि मन्दिर मण्डल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एल. कुमावत ने श्रीजी की भव्य छवि पर माल्यार्पण कर चित्रांकन प्रतियोगिता का दिव्यारांभ किया। पुष्टि प्रसार अधिकारी दयाशंकर पालीवाल ने बताया कि श्रीनाथ इंजीनियरिंग, आलोक स्कूल राजसमन्द, जे.के. स्कूल कांकरोली, स्मार्ट स्टडी स्कूल, सी.बी.ए. स्कूल, श्रीजी पब्लिक स्कूल, सरदार भगतसिंह स्कूल, सेठ बिनानी कॉलेज, न्यू मॉर्न स्कूल, सनराइज स्कूल, उदयपुर यूनिवर्सीटी आदि विभिन्न संस्थानों से विभिन्न वर्गों के संभागियों ने उत्साह पूर्वक भागलिया। संभागियों ने श्रीकृष्ण की विविध लीलाओं के दिव्य एवं सुरम्य चित्रों को केनवास पर उकेरा।
दिनांक 14 को भजन संगीत, 15 को हवेली संगीत, 16 को प्रवचन, 17 को आलेख वाचन और 18 अगस्त को गोपीकृष्ण नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा।