नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। चिकित्सालय में कोरोना पोजेटिव मरीज व लंग्स से इंफेक्शन (फेफड़े में संक्रमण) से प्रभावित मरीज भर्ती है। वर्तमान में नाथद्वारा चिकित्सालय में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट से व सेंट्रल ऑक्सीजन सिस्टम के प्रेशर से पर्याप्त व पूरे प्रेशर से मरीजो को ऑक्सीजन मिल रही है व मरीज स्वास्थ्य लाभ ले रहे है। विदित रहे कि नाथद्वारा राजकीय चिकित्सालय में डॉ. सी. पी. जोशी (अध्यक्ष-राजस्थान विधानसभा) के द्वारा ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगवाया जिसे कोरोना महामारी में बहुत से मरीजो को लाभ मिल रहा है व चिकित्सालय में इलाज व ऑक्सीजन मिल रही है।
नाथद्वारा चिकित्सालय में भर्ती फेफड़ो में संक्रमण के मामलों में मरीज को सांस की परेशानियों से चिकित्सालय भर्ती होना पड़ रहा है. ऐसे में मरीज को बाथरूम में जाने के लिये अलग से सिलेंडर की आवश्यकता रहती है किंतु बाथरूम/शौचालय में यह सुविधा नही मिलने से मरीज को परेशानी रहती है इसलिए मोबाइल टॉयलेट जिससे बेड के पास ही उपयोग हो सके इससे मरीज को ऑक्सीजन से भी नही हटाना पड़ेगा व बेड से उतर कर भी नही जाना पड़ेगा।
डॉ. सी. पी. जोशी की प्रेरणा से व डॉ. बाबूलाल जी जाट के मार्गदर्शन से शैलेश प्रजापति के सहयोग व कोमल पालीवाल, सुरेंद्र सिंह, प्रकाश सुथार के टीम सहयोग से यह 2 दिन में मोबाइल टॉयलेट बना कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कैलाश भारद्वाज, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ बी. एल. जाट , नगरपालिका के चेयरमैन मनीष राठी, समाज सेवी निर्मल राठौड़, के जी माहेश्वरी की उपस्थिति में भेंट किया। इस दौरान समाज सेवी निर्मल राठौड़ व ललित नारायण दवे ने भी मोबाइल टॉयलेट देने की घोषणा की जिससे नाथद्वारा चिकित्सालय के प्रत्येक वार्ड में मोबाइल टॉयलेट की सुविधाएं मरीजो को मिल सकेगी। भेंट किये गए मोबाईल टॉयलेट मरीज के बेड के पास जा सकते है व तथा इन टॉयलेट में पानी की टंकी, व वेस्टर्न टॉयलेट सुविधा होने से मरिजो को लाभ मिल रहा है।