राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इससे पहले जिला कलक्टर आवास पर जिला कलक्टर ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरन शर्मा मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्साह चौधरी., अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह, उपखंड अधिकारी, राजसमन्द डॉ. दिनेश राय सापेला., अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक एसएल बैरवा, सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे। इस अवसर पर अन्य सभी राजकीय कार्यालयो में भी ध्वजारोहण किया गया।