नाथद्वारा(दिव्य शंखनाद)। सरदार भगत सिंह शिक्षण संस्थान में 75 वे स्वतंत्रता दिवस बडे हर्षोल्लास के साथ संस्था के नए केम्पस धारचा मे मनाया गया। विद्यालय के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जवान सिंह जी सिसोदिया (पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी), पार्षद श्रीमती कंचन जोशी पूर्व प्रधानाचार्य श्री रतन लाल जी कुमावत, प्रधानाचार्य श्री हरिवल्लभ श्रीमाली, सहसंस्थापक श्री यशवन्त कुमार प्रजापत एवं संस्था अध्यक्ष श्री मांगीलाल समिदिया विशिष्ट अतिथि संस्था सचिव श्रीमती मोनिका प्रजापत तथा अध्यक्षता संस्थापक श्री नरेश कुमार प्रजापत द्वारा की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ परेड तथा ध्वजारोहन के साथ किया गया।
इस कार्यक्रम मे नन्हे-मुन्ने बच्चो ने अपनी सुन्दर प्रस्तुतियॉ दि जिसमे ईश्वरी और कुसुम द्वारा शुभ दिन आया पर नृत्य प्रस्तुत किया गया, अयान एण्ड ग्रुप द्वारा ओ देश मेरे, रश्मि एण्ड ग्रुप द्वारा ऐ मेरे वतन के लोगो, भाविका एण्ड ग्रुप द्वारा बेटी बचाओं पर ड्रामा प्रस्तुत किया गया।
विद्यालय की अध्यापिका सुशीला गोयल द्वारा यदि तिरंगा बोलता तो…….. पर अपनी कविता प्रस्तुत की। हर्षित एण्ड ग्रुप द्वारा चुनाव विसंगतियों पर ड्रामा प्रस्तुत किया गया। समारोह के अर्न्तगत विद्यालय के गत वर्ष मे बोर्ड परीक्षा मे श्रेष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक अनिल जीनगर को नगर स्तर स्वतंत्रता दिवस समाहरो मे सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि जवान सिंह सिसोदिया एवं रतन लाल कुमावत द्वारा राष्ट्र निर्माण मे बच्चो की भुमिका व कर्तव्यों पर अपने विचार प्रस्तुत किये गये। श्रीमती जमना कुमावत, पारी प्रभारी विष्णु कुमावत द्वारा अतिथियों का सत्कार किया गया।
विद्यालय के संस्थापक नरेश कुमार प्रजापत द्वारा नन्हे-मुन्ने बच्चो का देश मे आने वाली चुनोतियो का सामना करते हुए आगे बढने का आह्रवान किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे विद्यालय के अनिल जीनगर, फारूख हुसैन, तरूण कुमार जोशी, साजन माली, ऐश्वर्य शर्मा, सुशिला माली, किरण सेन, प्रविणा जोशी, नीतु सनाढ्य, दिपिका कुँवर, सोनम कुमावत, हेमलता वर्मा, प्रिया पालीवाल, प्रतिमा सनाढ्य, राधिका शर्मा, कोशल्या, सलमा परवीन आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भावेश शुक्ला एवं कोमल प्रजापत द्वारा किया गया।