उदयपुर(दिव्य शंखनाद)। महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल में 76वां स्वाधीनता दिवस समारोह उल्लास पूर्वक मनाया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि कर्नल मनदीप सिंह गिल, एकलिंगगढ़ मिलिट्री स्टेशनद्ध ने ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी ली।
स्कूल बैंड ने इस अवसर पर मधुर स्वर लहरियाँ बिखेरी। विद्यार्थियों ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत समूह गान, ऑर्केस्ट्रा, कविता पाठ, भाषण, नृत्य आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी को आगे बढ़कर देश के विकास और जन सेवा में योगदान देने की आवश्यकता है। ऐसा करके ही हम देश की आजादी को भविष्य में भी बनाए रख पाएँगे ।
प्राचार्य ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें राष्ट्र निर्माण व रक्षा का संकल्प लेते हुए स्वतंत्रता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए प्रतिपल प्रयत्नशील रहना चाहिए। देश ने हमें बहुत कुछ दिया हैए अब हमारी बारी है कि हम इसके लिए गर्व बने। यही हमारा देश के प्रति सम्मान है। उन्होंने स्कूल के मूल मूल्यों को दोहराया और छात्रों को स्कूल की समृद्ध विरासत को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले सह.पाठ्यक्रम उपलब्धि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि कर्नल मनदीप सिंह गिल द्वारा पुरस्कार व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया । प्राचार्य संजय दत्ता ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट किया। वन्दे मातरम् गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।