राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। आर.के अस्पताल में संचालित वनस्टॉप सेंटर का मनीष कुमार वैष्णव, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमंद द्वारा 17 अगस्त 2022 को दोपहर 12:30 पर औचक निरीक्षण किया गया।
सेंटर पर कुल 15 कार्मिकों की संख्या है जिनमें से 4-4 कार्मिक की ड्यूटी शिफ्टवार लगायी जाती है। निरीक्षण के दौरान श्रीमती सुमित्रा, श्रीमती तृष्णा वैष्णव एवं श्रीमती सुनीता उपस्थित मिले। वक्त निरीक्षण सेन्टर पर कोई भी महिला आश्रयरत नहीं पायी गयी। सेन्टर की सफाई व्यवस्था तथा पेयजल व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। अस्पताल परिसर में मुख्य द्वार से सेंटर तक पहुंचने हेतु भुतल सीढ़ियों किसी भी प्रकार संकेतक चस्पा नहीं मिलें तथा प्राथमिक उपचार किट में व्यवस्थित दवाईयां नहीं मिली इस हेतु अस्पताल परिसर के भुतल की सीढ़ियो पर संकेतक तथा व्यवस्थित प्राथमिक उपचार कीट के निर्देश दिये।
वैष्णव ने रजिस्टरो का अवलोकन किया जिससे ज्ञात हुआ कि इस महीने किसी भी महिला ने रात्रि आश्रय नहीं लिया है तथा 2 महिलाओं द्वारा वन स्टॉप सेंटर पर संपर्क किया गया। आपातकाल में अग्निशमन हेतु अस्पताल की ओर से केन्द्रीयकृत अग्मिनशमन सिस्टम लगा हुआ हैं। कार्मिकों ने सुरक्षा सबंधीत समस्या होना जाहिर नहीं किया। सेंटर पर सफाई व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी। महिला कार्मिकों को विधिक अधिकारों यथा निःशुल्क विधिक सहायता, मध्यस्थता, पीड़ित प्रतिकर योजना महिलाओं के लिये नालसा योजना इत्यादि के सबंध में जानकारी दी गयी।