एनआरआई वैष्णव द्वारा भोजन करवाने के साथ दी वर्ष भर के लिए सहायता
नोटबुक, पेन, पेन्सिल, रबर, शार्पनर, स्केल, कलर, पाऊच, स्कूल बेग, एग्जाम पेड, मौजे, जूते, टूथब्रश, कंगी, स्वेटर आदि वितरित किये
नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। नाथद्वारा तहसील की खमनोर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत उठारडा के गांव जगेला स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय रेलखोखरी में 76वें स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2022 को पिछड़े एवं गरीब परिवारों के 40 बालक-बालिकाओं को शिक्षा प्राप्ति में संबल प्रदान करने के उद्देश्य से वर्ष भर के लिए एनआरआई वैष्णव श्री मनीष भाई की आर्थिक सहायता से शैक्षणिक सामग्रियों का वितरण किया गया।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका निवासी एनआरआई श्री मनीष भाई की अभिलाषा तथा वित्तीय सहायता से ऐसी मदद दिव्य शंखनाद की टीम के माध्यम से प्रतिमाह किसी एक सरकारी विद्यालय में प्रदान की जाती है। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में सनाढ्य समाज नाथद्वारा के अध्यक्ष श्री रजनीकांत सनाढ्य, सचिव श्री महेश जोशी, दिव्य शंखनाद के संपादक कृष्ण कन्हैया सनाढ्य, विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री कृष्ण कान्त शर्मा के साथ शिक्षक श्री गुलाब मीणा, ग्रामीण जनप्रतिनिधि श्री चंपालाल भील, श्री सोहन लाल, श्री चैनराम, एवं श्री किशनजी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है की पिछड़ी जातियों के गरीब परिवारों के बालक-बालिकाएं अध्ययन करते हैं। जो सामग्रियां वितरित की गयीं उनमें प्रत्येक बालक एवं बालिका को श्रीनाथजी का प्रसाद, भोजन, एक स्वेटर, एक स्कूल बेग, एक एग्जाम क्लिपिंग पेड, पांच से दस पेन एवं इतनी ही पेन्सिलें, रबर, शार्पनर, वैक्स कलर, एक स्केल, टूथब्रश, कंगी, पाऊच में रख कर प्रदान किये गये। इनके साथ सभी बालक-बालिकाओं को एक जोड़ी स्कूल शूज एवं एक जोड़ी मौजे भी प्रदान किए गए।