नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। सरदार भगतसिंह शिक्षण संस्था में श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं नन्द महोत्सव बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का श्री गणेश प्रबन्धक महोदय यशवन्त कुमार प्रजापत एवं प्रधानाध्यापक श्री हरिवल्लभ श्रीमाली द्वारा पूजा एवं आरती से किया गया।
सभी विद्यार्थियों ने इस उत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लिया। छोटे-छोटे बालक कृष्ण की वेश-भूषा में तथा बालिकाएँ राधा की वेश-भूषा में बड़े ही मनमोहक लग रहे थे। विद्यार्थियों ने इस अवसर पर कई भजन भी प्रस्तुत किए। जैसे – छोटी छोटी गैया…., अच्च्युतम केशवम् …., मैं तो श्रीजी बावा….आदि भजनों से सभी को भाव विभोर कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक नरेश प्रजापत के द्वारा कृष्ण भजनों से सभी को मंत्रमुग्ध किया गया। साथ विद्यालय के अध्यापक तरूण कुमार जोशी द्वारा मे श्रीजी बावा श्रीजी बावा गाउ…………….. पर सभी को झुमने पर विवश कर दिया।
कृष्ण जनमाष्टमी के इस पर्व के पश्चात् विद्यालय प्रांगण में ही विद्यार्थियों ने दही-हांडी कार्यक्रम में भी पूर्ण उत्साह से भाग लिया। विद्यार्थी अलग-अलग समूह में बंटकर बारी-बारी से दही-हांडी फोड़ने का प्रयास करने लगे। अंत में विद्यार्थियों के एक समूह ने बड़े ही कलाकारी के साथ दही-फोड़ने में सफलता प्राप्त की। विद्यार्थियों एवं विद्यालय स्टॉफ के द्वारा श्री कृष्ण की जय-जयकार की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने मे विद्यालय के अनिल जीनगर, फारूख हुसैन, तरूण कुमार जोशी, साजन माली, ऐश्वर्य शर्मा, श्रीमती सुशिला माली, किरण सेन, प्रविणा जोशी, नीतु सनाढ्य , दिपिका कुँवर, सोनम कुमावत, हेमलता वर्मा, प्रिया पालीवाल, प्रतिमा सनाढ्य, सुश्री राधिका शर्मा, श्रीमती कोशल्या, श्रीमती सलमा परवीन आदि उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम का संचालन भावेश शुक्ला और कोमल प्रजापत ने किया।