नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष्य में मन्दिर मण्डल के पुष्टिमार्गीय प्रचार प्रकोष्ठ द्वारा वल्लभ विलास में आयोजित गोपी-कृष्ण नृत्य प्रतियोगिता में प्रतियोगियों की सधी हुई प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
पुष्टि प्रसार अधिकारी दयाशंकर पालीवाल ने बताया कि प्रान्त की विभिन्न संस्थानओं से आये विविध वर्गों के प्रतियोगिताओं ने रंग बिरंगे परिधानों में सजधज श्रीकृष्ण, राधा और गोपियों के रूप में भावपूर्ण नृत्य किए।
पालीवाल ने बताया कि नन्हे बालक बालिकाओं से लेकर वयस्कों तक ने भक्ति संगीत की लय पर थिरकते हुए एकल, युगल और समूह में कलात्मक भाव भंगिमा के साथ एक से बढ़कर एक सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किए जिससे ब्रज के रास का भाव जीवन्त हो उठा और जिसे अपने मोबाईल में कैद कर लेने की दर्शकों में होड़सी लग गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीनाथजी के बडे़ मुखिया इन्द्रवदन गिरनारा थे जिन्होंने आशीर्वचन के साथ सुमधुर राग में भजन सुना कर सभी को धन्य कर दिया। अध्यक्षता वल्लभदास सनाढ्य, विशेष अतिथि प्रमोद सनाढ्य, भगवान लाल बंशीवाल ने विचार प्रकट करते हुए कार्यक्रम की सराहना की।