राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरन शर्मा ने अधिकारियो को निर्देश दिये कि वे विभागीय कार्यों में प्रगति लायें साथ ही विभिन्न विभागीय सूचनाओं के साथ अपडैट रहे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा आज सोमवार को जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री की बजट घोशणाओं, पानी, बिजली, चिकित्सा, व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ से लाभान्वित कराने व राज्य सरकार की फलैगशिप योजनाओं की स्थिति के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये।
बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा
इस अवसर पर आज उन्होंनेू बीस सूत्रीय आर्थिक कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक भी आयोजित की गयी जिसमें उन्होंने बैठक में अब तक माह जुलाई, 2022 तक विभिन्न विभागों द्वारा की गई प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये।
इस अवसर पर उन्होंने नरेगा, रसद विभाग, पेयजल, विधुत विभागएमहिला एवं बाल विकास, सामाजिक अधिकारिता, वन एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग आदि विभागों से बिन्दुवार प्रगति समीक्षा उपरान्त लक्ष्य पूर्ति के लिये निर्देश दिये। बैठक मुख्य आयोजना अधिकारी, राजकुमार त्रिवेदी ने बताया कि बीस सूत्रीय आर्थिक कार्यक्रम क्रियान्वयन की राज्य स्तरीय त्रेमासिक रेंकिग में राजसमन्द जिला प्रथम स्थान पर रहा है।
बैठक में इस अवसर पर उपनिदेशक महिला बाल विकास, नन्दलाल मेघवाल, नगर परिषद आयुक्त, जनार्दन शर्मा, कोषाधिकारी, जे पी मीना, कृषि उपनिदेशक, के सी मेघवंशी सहायक निदेशक, हार्टीकल्चर, नरेन्द्र सिंह राठौड, सीएमएचओं, पीसी शर्मा, पीएचईडी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के एसई, अशोक जैन, श्रम अधिकारी, सुरेन्द्र गोदारा, बीस सूत्रीय कार्यक्रम के व अन्य संबधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।