नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। आरोग्य समिति राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय नाथद्वारा के द्वारा दिनांक 25 अगस्त बुधवार को प्रातः 10.00 बजे सें दोपहर 2.00 बजे तक चिकित्सालय भवन परिसर नाथद्वारा में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा चिकित्सा परामर्ष शिविर आयोजन किया जायेगा।
यह जानकारी शिविर प्रभारी डां. राजेन्द्र कुमार जांगिड ने दी। उन्होंने बताया कि चिकित्सको के द्वारा शिविर में पथरी (गुर्दे व पिताशय की पथरी), प्रोस्टेट रोग, हर्निया, मूत्राघात, अमूत्रता, पेशाब में जलन, पेशाब मे धात आना, पेशाब में इन्फेक्शन आदि मूत्र रोग सें संबंधित रोगो का उपचार कर औषधियों का निःषुल्क वितरण किया जायेगा। उन्होंने इसके लिये रोगीयो को अपने साथ पुरानी पर्ची व सोनोग्राफी रिपोर्ट साथ में लेकर आने के लिये कहा है।