राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। ग्राम पंचायतो में आगामी 29 अगस्त से शुरू होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक स्थलो पर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की जायेगी। जिससे योजना से वंचित ग्रामीण हाथो-हाथ अपना रजिस्ट्रेशन इस योजना में करवा सके। यह जानकारी सीएमएचओ डॉ. प्रकाश चन्द्र शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया की ग्रामीण ओलंपिक में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, निरोगी राजस्थान, कोविड वैक्सीनेशन के साथ ही विभाग की अन्य योजनाओं का प्रचार प्रसार ग्राम पंचायतो के माध्यम से किया जायेगा। आयोजन स्थल पर सम्बन्धित ग्राम पंचायत में कार्यरत सीएचओ, एएनएम, आशा सहयोगिनी, हैल्थ सुपरवाईजर उपस्थित रहेंगे तथा योजनाओं के बारे में आमजन को जानकारी देंगे।
ग्राम पंचायत आवश्यक प्रचार प्रसार सामग्री फ्लेक्स बैनर तैयार करवा कर आयोजन स्थल पर प्रदर्शीत करेगी। ओलंपिक खेल स्थल पर विभाग द्वारा फर्स्ट एड किट की समुचित मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी। किसी भी खिलाड़ी के चोटिल होने पर उसे मौके पर ही तुरन्त प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की जायेगी। आवश्यकता होने पर चोटिल खिलाड़ी के उपचार हेतु नजदीकी चिकित्सा केन्द्र पर पहुचाया जायेगा।
जिले में अब तक चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 70 प्रतिशत परिवारो का रजिस्ट्रेशन हो गया है। योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने पर प्राईवेट एवं सरकारी चिकित्सा संस्थानो में परिवार के किसी भी सदस्य का 10 लाख रूपये तक का उपचार बिल्कुल निःशुल्क किया जा रहा है। जिलें अनन्ता हॉस्पीटल देलवाड़ा, शर्मा हॉस्पीटल, मनोहर मेटरनिटी कांकरोली, श्री रामचन्द्र मेमोरियल हॉस्पीटल आमेट, स्तुती एवं भगवान महावीर हॉस्पीटल देवगढ़ के साथ ही जिला एवं सामुदायिक हॉस्पीटल में उपचार बिल्कुल किया जा रहा है।