महिला समानता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। महिला समानता दिवस के उपलक्ष्य पर अणुव्रत विश्व भारती सभा भवन राजसमंद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आनलाईन राजीविका महिलाओ से संवाद किया ।
इस अवसर पर लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जयपुर से राजस्थान के 33 जिलों में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया जिसमें राजसमन्द जिले की रंजन कंवर से राजीविका से जुड़ने से पहले की आर्थिक स्थिति एवं राजीविका समूह जुड़ने के बाद स्थिति के बारे में जाना और मुख्यमंत्री एंव महिला बाल विकास विभाग मंत्री ममता भूपेश ने प्रंशसा की और महिला सशक्तिकरण का उदाहरण देते हुए राजीविका जुड़ी महिलाओ को कहा कि राजीविका राजस्थान में गरीबी उन्मूलन एवं महिला सशक्तिकरण हेतू एक महत्वाकांक्षी परियोजना है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने राजस्थान में राजीविका महिला निधि बैंक का उदघाटन किया जो कि राजस्थान में भारत का दूसरा राजीविका महिला निधि बैंक बनने जा रहा है।
कार्यक्रम में जिला प्रमुख रत्नी देवी भी मौजूद रही। इस अवसर पर जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना भी मौजूद रहे। इसके साथ ही इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्साह चौधरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी, भुनेश्वर सिंह चौहान व उपनिदेशक महिला बाल विकास विभाग नंदलाल मेघवाल द्वारा उड़ान योजना, कौशल विकास कार्यक्रम, इन्दिरा महिला शक्ति, आंगनवाड़ी व पोषण वितरण की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में राजीविका/महिला बाल विकास विभाग/ममता संस्थान आदि की 12 स्टाल लगाई गई।
मिल्क कलेक्शन सेंटर के अंतर्गत राजीविका लाभार्थी श्यामु कंवर को अनुदानित सामग्री दी गई। साथ ही महिला समानता दिवस के उपलक्ष्य पर राजीविका द्वारा मेगा क्रेडिट केंप के अंतर्गत 106 समूहों को 2 करोड़ 36 लाख आईसीआईसीआई बैंक एवं 26 समूहों को 71 लाख एएचडीएफसी बैंक द्वारा वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान समस्त राजीविका कार्मिक व राजीविका महिला स्वयं सहायता समूह की 400 उपस्थित थी।