श्रमण डॉ. पुष्पेन्द्र ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की थी माँग
नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। राजस्थान सरकार ने राज्य में स्थित पशुवध गृह व मांस-मछली की दुकानें बंद रखने के संबंध में आदेश जारी किया है।
श्रमण डॉ. पुष्पेन्द्र ने 26 अगस्त 2022 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिख़े पत्र में उनसे यह माँग की थी जिस पर स्वायत्त शासन विभाग, (राज.) जयपुर के निदेशक एवं विशिष्ट सचिव ह्रदेश कुमार शर्मा ने आज (29 अगस्त) को आदेश ज़ारी किया। जारी आदेशानुसार राज्य के सभी नगर निकायों-संबंधित अधिकारियों को दिनांक-मंगलवार व बुधवार क्रमशः दिनांक 30 व 31 अगस्त को पर्यूषण और संवत्सरी पर्व व 9 सितंबर अनंत चतुर्दशी पर पशुवध गृह व मांस-मछली की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि पर्युषण जैन सम्प्रदाय का सबसे महत्वपूर्ण महापर्व है। जियो और जीने दो यह मूल मंत्र है। जैन धर्म में अहिंसा को बहुत ही सूक्ष्म रूप में प्रतिरूपित किया है। श्रमण डॉ. पुष्पेन्द्र ने सकल जैन समाज की और से संवेदनशील मुख्यमंत्री का इस ऐतिहासिक निर्णय पर आभार व्यक्त किया व अहिंसा प्रेमियों से आह्वान किया कि राज्य में इस आदेश की पालना सुनिश्चित करवाएँ।