नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। भगतसिंह शिक्षण संस्थान में आज 31.08.2022 को लोक नृत्य गवरी का आयोजन किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री हरिवल्लभ श्रीमाली ने बताया की मेवाड़ की परम्परा और संस्कृति से जुडे गवरी नृत्य से विद्यार्थीयो को रूबरू करवाने के लिए विद्यालय के निदेशक श्री नरेश कुमार प्रजापत ने गवरी नृत्य का आयोजन करवाया जिसमे विद्यार्थियों ने गवरी नृत्य को देखकर उसका आनन्द लिया व उसकी अहमीयत भी समझी।
गवरी के कलाकरो का अभिनन्दन संस्था अध्यक्ष माँगीलाल जी समीदिया, संरक्षक भँवरलाल जी प्रजापत, संस्था सचिव मोनिका प्रजापत, संस्थापक नरेश कुमार प्रजापत, विद्यालय प्रबन्धक यशवन्त कुमार प्रजापत, के द्वारा उपरणा ओढाकर किया गया।
संस्था के प्रबन्धक श्री यशवन्त कुमार प्रजापत द्वारा विद्यार्थियों को गवरी नृत्यों मे शामिल हर किरदार की जानकारी दी और बताते है कि गवरी नृत्य हमारे पर्यावरण संरक्षण, सब तरफ खुशहाली , अच्छी बारिश की मनोकामना , और सामाजिक बुराईयों को दूर करने मे अहम भूमिका निभाता है। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के श्री अनिल जीनगर , ऐश्वर्य शर्मा , विष्णु कुमावत, राकेश जोशी, फारूख हुसैन , जमना कुमावत, मायाँ कुंवर, नीतू सनाढ्य, तरूणा राणा, तरूण जोशी, शिवलता भाटी, प्रतिमा सनाढ्य, किरण सेन,अपर्णा श्रीमाली, पूजा गुर्जर , नीतु टेलर, हेमलता वर्मा , कृष्णा श्रीमाली , सोनम कुमावत, दिपीका चौहान आदि उपस्थित रहे। समारोह के अंत में अनिल जीनगर एवं ऐश्वर्य शर्मा के मार्गदर्शन में स्नेहभोज का आयोजन किया गया।