पंडितों ने पीछोला घाट पर कराया ठाकुरजी को स्नान
उदयपुर (दिव्य शंखनाद)। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सिटी पैलेस में जलझूलनी एकादशी का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर श्री विष्णु मन्दिर, श्री बाणनाथजी परिसर से हर्षोल्लास के साथ सायं 6 बजे ठाकुरजी पिताम्बर रायजी की रामरेवाड़ी जयकारों के साथ रामेश्वर घाट तक पहुंची।
वहाँ पण्डितों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ शालीग्रामजी का पिछोला सरोवर में आये नये जल से स्नान करवा पूजा-अर्चना की गई। रामरेवाड़ी में सबसे आगे नगाड़े वाला घोड़ा फिर 3 कोतल के घोड़े, सुरक्षाकर्मियों की टुकड़ी परेड करती हुई, सुमधुर धुन बिखरता हुआ पैलेस बैण्ड के बाद ठाकुरजी की रामरेवाड़ी और फिर पैदल श्रद्धालुगण, स्टाफ तथा अंत में पारंपरिक गीत गाती महिलाएं चल रही थी।
इसी तरह रामेश्वर घाट पर स्नान, पूजा-अर्चना के बाद रामरेवाड़ी में सवार हो ठाकुर जी पुनः श्री विष्णु मन्दिर पधारें तथा मंदिर में पुनः पूजा-आरती के पश्चात् सभी को प्रसाद वितरित किया गया।