राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। मनीष कुमार वैष्णव, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सालमपुरा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
वैष्णव ने बच्चों को गुड टच, बैड टच, सायबर क्राइम, तथा चाईल्ड लाइन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बालकों के साथ किसी भी प्रकार के यौन अपराध होने पर पुलिस, चाईल्ड लाईन, अभिभावक, अध्यापक को सूचना दिए जाने के बारे में बताया।
बालकों को बताया कि कोई भी मोबाइल एप डाउनलोड करते समय एप संचालन हेतु अनचाही अनमुति प्रदान नहीं करनी चाहिए। बैंक ए.टी.एम. पासवर्ड, प्राइवेट फोटो मोबाईल में सेव नहीं करने चाहिए तथा अपनी निजी जानकारी किसी के साथ भी शेयर नहीं करनी चाहिए तथा अपना मोबाईल फोन भी किसी अनजान व्यक्ति को नहीं देना चाहिए। वैष्णव ने राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2011, राष्ट्रीय लोक अदालत, स्थायी लोक अदालत, रालसा एवं नालसा की योजनाएं एवं विधिक सहायता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।