राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। राष्ट्रीय कृषि विकास बैंक नाबार्ड के तत्वाधान सहयोगी संस्था बायफ लाइवलीहुड द्वारा जिला राजसमंद मे खम्नोर व कुम्भल्गढ् मे गठित किसान उत्पादक संगठनों गवरी एग्रो प्रो कम्पनी व राणा कुम्भा एग्रो प्रोडुसर के निदेशक व सदस्य का शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन शिव किसान प्रोड्युस एफ पी ओ बालोंतरा जिला बाडमेर में किया गया।
इस अवसर पर निदेशक मंडल द्वारा एफ.पी.ओ कि कार्य प्रणाली, डॉक्यूमेंटेशन, सदस्यता अभियान, इन्पुट ट्रेडिंग, मार्केटिंग आदि के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर अनार उत्पादन व विक्रय हेतु गठित एफ.पी.ओ शिव किसान एग्रो द्वारा सभी निदेशको को कस्टम हायरिङ् सेन्टर व उपकरण कि उपयोगिता व अनार कि उपज व बिक्री के नेट्वर्क के बारे मे अध्यक्ष मेरामाराम् द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी तथा सदस्यो द्वारा अनार व अंजीर के फार्म हाउस का भ्रमण कर बागवानी कि उन्नत कृषि के बारे मे ज्ञान वर्धन किया गया।
इस शैक्षणिक भ्रमण मे एफ.पी.ओ से शंकर सिंह, प्रकाश लोहा, जगन्नाथ, हेमराज मेघवाल, राजू रेबारी, आदित्य सिंह प्रेमलाल, किशनलाल, शंकरलाल, दसरथ् दास, कैलाश भील, देवी लाल व शम्भू बागोरा आदि उपस्थिति रहे।