राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने एक आदेश जारी कर पशुओं में चल रही लंपी स्किन डिजीज के रोकथाम उपचार नियंत्रण आवश्यक समन्वय हेतु ब्लॉक स्तर पर पशुपालन विभाग कृषि विभाग जागरूक एवं प्रभारी समुदाय के लिए ब्लॉक स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें ग्रामीण स्तर पर आवश्यक संख्या में पशु मित्रों का चयन संबंधित पंचायत समिति स्वयं के स्तर पर करेगे जिससे विभागों के मध्य आपसे समन्वय एवं जनभागीदारी से बीमारी पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।
जारी आदेशानुसार उपखंड क्षेत्र राजसमंद में उपखंड अधिकारी डॉ. दिनेश राय सापेला, विकास अधिकारी नीता पारीक, तहसीलदार नारायण प्रसाद, पशु चिकित्सक, संदीप गौतम सहायक, कृषि अधिकारी बजरंग सिंह को लगाया है। इसी प्रकार उपखंड क्षेत्र नाथद्वारा उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल विकास अधिकारी खमनोर मुकेश जैन, विकास अधिकारी भीलवाड़ा श्रीमती सविता तहसीलदार कपिल उपाध्याय पशु चिकित्सक संजीव सिंघव वरिष्ठ पशु चिकित्सक खमनोर कुलदीप कौशिक सहायक कृषि अधिकारी नाथद्वारा रमेश चंद्र पालीवाल सहायक कृषि अधिकारी तुलसी राम कुमावत को लगाया गया है।
इसके साथ ही समस्त प्रभावित क्षेत्रों में वैक्सीनेशन करवाया जाए समस्त क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन साफ सफाई सोडियम हाई पाक्लोराईट डेल्टा मेथेन एवं साईपरमेथीन का छिड़काव करवाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने जनसामान्य में लंपी स्किन डिजीज की पहचान रोकथाम एवं उपचार के संबंध में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार, वैज्ञानिक तरीके से मृत पशुओं के निस्तारण की व्यवस्था की जाए एलसीडी का पूर्ण रूप से प्रबंध किये जाने के निर्देश दिये।