मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अशोक गहलोत सरकार की घोषणा
मना करने वाले अस्पताल के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाही होगी
नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद). देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है. ऐसे में कोरोना महामारी के इस दौर में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य के लोगों के लिए खुशखबरी लाए हैं. गहलोत सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत प्रदेश के सभी निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों का मुफ्त में इलाज करने का फैसला किया है. इस योजना का लाभ जिले के जिलाधीशों द्वारा जोड़े गए सभी योग्य परिवारों को मिलेगा.
राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुणा राजोरिया ने सभी जिले के डीएम को निर्देश है कि स्थानीय जिला प्रशासन ये सुनिश्चित करें कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के जुड़े कोरोना संक्रमित मरीजों का सभी निजी अस्पतालों में मुफ्त में इलाज किया जा रहा है. राज्य सरकार ने निर्देश दिए हैं कि इस योजना से जुड़े हुए सभी लोगों के इलाज में अगर कोई अस्पताल मनाही करता है तो उस अस्पताल के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाही की जाएगी.प्रदेश सरकार की अनुमति के बाद कोरोना संक्रमित मरीज के इलाज के लिए मान्यता प्राप्त अस्पतालों में चिरंजीवी योजना से जुड़ें मान्य परिवारों के कोरोना के इलाज के लिए सरकार ने नए पैकेज की मंजूरी दी है. सरकार ने सख्त निर्देश दिए है कि इन आदेशो का पालन न करने वाले हॉस्पिटल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.