योजना में 1 करोड़ 53 लाख 79 हजार रूपये की राशि का वहन कर अबोध शिशुओ को बचाया
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। चिकित्सा संस्थानो में होने वाले प्रसव के साथ ही कई शिशु गंभीर बिमारीयों और शारीरिक जटिलताओं के साथ पैदा होते है। जिनको तुरंत विशेषज्ञ चिकित्सकीय सहायता और उपचार की आवश्यकता होती है। जिले में 1 मई 2021 से लेकर अब तक 3 हजार 194 शिशु जो गंभीर बिमारीयों एवं शारीरिक जटिलताओं से ग्रस्त थे।
बिमारीयों से छूटकारा दिलाने के लिये मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जिले में 1 करोड़ 53 लाख 79 हजार के क्लेम बुक किये गये है। विभिन्न रोगो से ग्रस्त शिशुओ के लिये मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना संजीवनी साबित हुई है अब बिना किसी खर्च के इन शिशुओं का उपचार हो रहा है। जिले में आर.के जिला चिकित्सालय, जिला चिकित्सालय नाथद्वारा, सीएचसी देवगढ़, भीम, आमेट, देलवाड़ा, केलवाड़ा जैसे सरकारी चिकित्सा संस्थानो सहित प्राईवेट अनन्ता हॉस्पीटल में बिमार शिशुओं का उपचार हो रहा है।
नवजात शिशुओं में मुख्यतः टाईफाईडए निमोनियाए जोईंडिसए माल न्यूट्रीशन, सीवियर सेफसिस जैसी कई गंभीर बिमारीयों का उपचार जिनको महंगा उपचार बिल्कुल कैशलेस मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में हुआ है। गंभीर बिमारीयों के उपचार में बड़े खर्च के कारण इन नवजात शिशुओं के परिवारों को अपने शिशुओं को बचाने के लिये बड़ी धन राशि खर्च करनी होती थी जिससे पूरा परिवार आर्थिक संकट में पड़ जाता था।