आगामी 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं को लेकर 24 सैक्टरर्स में हुआ प्रशिक्षण
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। आशा- एएनएम, स्थानीय पंचायती राज के जनप्रतिनिधियोंए समाज सेवीयों एवं अन्य लोक सेवको की सहायता से आगामी 2 अक्टूबर से पहले मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित परिवारो से समझाईश कर 850 रूपये की मामूली प्रिमियम दिलवाकर योजना में रजिस्ट्रेशन के लिये प्रेरीत करें तथा हाथो-हाथ रजिस्ट्रेशन करवायें। यह निर्देश सीएमएचओ डॉ. प्रकाश चन्द्र शर्मा ने मोही में आयोजित सैक्टर स्तर पर आयोजित चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के आमुखीकरण एवं प्रशिक्षण में दिये।
उन्होंने कहा की आगामी 2 अक्टूबर को जिले की समस्त ग्राम पंचायतो में चिरंजीवी ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी देगी तथा उससे पहले उपलब्ध करवाई गई सूची के अनुसार आशा एवं एएनएम पंचायती राज के जनप्रतिनिधीयों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं अन्य स्थानिय प्रभावी लोगो से संपर्क कर उनको अभियान में जोड़े तथा ग्राम पंचायत के सभी शत प्रतिशत परिवारो को योजना के लाभ बताकर जोड़े, जिससे परिवार का बीमारी के इलाज में एक भी रूपया खर्च ना हो।
जिलें में 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाली चिरंजीवी ग्राम सभाओं को लेकर जिलें में आमेटए सरदारगढ़ए देलवाड़ाए नाथद्वाराए खमनोरए सलोदाए शिशोदाए केलवाए सिटी डिस्पेंसरीए आरण्के जिला चिकित्सालयएमोहीए भीमए बग्गड़ए दिवेरए केलवाड़ाए मजेराए ओड़ाए वरदड़ा, उमरवास, रेलमगरा, कुरज, गिलुण्ड, देवगढ़, कुंवाथल में सैक्टर स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। जिसमें आशा, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, स्वास्थ्य मित्र एवं अन्य गांव स्तरीय लोकसेवक उपस्थित थे।
जिले में आज 29 सितम्बर बुधवार को आगरिया, गलवा, नेड़च, झालो की मदार, सांयो का खेड़ा, कोठारिया, धांयला, वणाई, साकरोदा, बरार, पीपलीनगर, छापली, चारभुजा, रिछेड़, लाम्बोड़ी, दरीबा, धनेरिया, कोटड़ी, ताल और कुन्दवा में सैक्टर स्तर पर आईईसी सामग्री का वितरण एवं प्रशिक्षण का आयेाजन किया जायेगा।