राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। जिले के विभिन्न गैस एजेंसियों द्वारा घरेलू तथा वाणिज्यिक गैस सिलेंडरों के उपयोग के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदान करने के लिए जन जागरण का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना तथा जिला रसद अधिकारी संदीप माथुर ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रथ गली मोहल्लों में जाकर हलवाई कैटरर्स वाले तथा अन्य जो व्यक्ति गैस सिलेंडर का वाणिज्यिक उपयोग करते हैं उन्हें अनिवार्य रूप से वाणिज्य गैस सिलेंडर ही उपयोग में लेने के लिए प्रेरित करेगा जो रेस्टोरेंट मालिक अथवा हलवाई अपने प्रतिष्ठान पर घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग करेगा उसके विरुद्ध कार्यवाही की जा सकती है। इस रथ के माध्यम से आमजन में घरेलू तथा वाणिज्य गैस सिलेंडर के उपयोग के बारे में आवश्यक संदेश प्रसारित किया जाएगा।