नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। श्रीजी पब्लिक सी. सै. स्कूल में आज दिनांक 10 अक्टूबर 2022 को सांस्कृतिक एवं खेलकूद सप्ताह प्रारम्भ हुआ। इसके अन्तर्गत दिनांक 10 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक विविध सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। सप्ताह के प्रथम दिवस विद्यालय के निदेशक श्री हेमन्त कुमार शर्मा , संयुक्त निदेशिका डॉ.लवीना शर्मा, प्रधानाचार्य महिपाल सिंह शक्तावत एवं उपप्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित द्वारा माँ सरस्वती का पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रमों की विधिवत शुरूआत की गई।इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि डॉ. कन्हैया लाल परमार, डॉ. राहुल महात्मा, श्रीमती दिशा पालीवाल, श्रीमती सुमन नागदा ,श्रीमती नीलम पालीवाल, श्रीमती प्रियंका पुरोहित एवं श्रीमती सुनीता दीक्षित रहें।
विद्यालय के प्रधानाचार्य महिपाल सिंह शक्तावत ने बताया कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के सर्वतोन्मुखी विकास के उद्देश्य से प्रेरित उक्त सप्ताह में सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाओं के अन्तर्गत एकल एवं समूह नृत्य तथा गीत, क्वीज, फैन्सी ड्रैस इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम दिवस सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाओं में कक्षा नर्सरी से कक्षा 2 तक के विद्यार्थियों की फेंसी ड्रैस एवं कक्षा 3 से 5 वीं टेलेन्ट हन्ट शो एवं रंगोली प्रतियोगिता अभिभावको के साथ आयोजित की गई ।
शॉर्ट पुट कक्षा 11 से 12 बालिका वर्ग में अक्षिता जोशी प्रथम एवं उमेहानी और योगिता पालीवाल द्वितीय स्थान पर रही। इसी प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में कुनाल खटीक प्रथम एवं हेमांग पालीवाल द्वितीय रहें। कक्षा 9 व 12 छात्रा वर्ग लोंग जम्प में कृष्णा कुमारी गुर्जर, हुसैना चुडीवाला प्रथम एवं आयुषी कुमारी कितावत , जाहन्वी शिशोदिया द्वितीय स्थान पर रही। इसी प्रकार कक्षा 6ः से 8 तक के गु्रप में 800 मीटर रेस छात्र वर्ग में राहुल मेघवाल, मनन पालीवाल,पीयूष चौधरी प्रथम तथा भावेश श्रीमाली, देवी लाल बलाई , युवराज कितावत द्वितीय रहें। कक्षा 3 से 5 वर्ग की रंगोली प्रतियोगिता अभिभावको के साथ आयोजित की गई जिसमें प्रथम हर्षी त्रिपाठी, निमिषा श्रीमाली एवं चहक पालीवाल, मनन सुथार द्वितीय रहें।
उक्त खेलकूद एवं सांस्कृतिक सप्ताह का संयोजन मनीष व्यास, धनीष दीक्षित, सुरेश दग्दी, तथा शारीरिक शिक्षक जुगल किशोर माली ,टीकम सिंह सोलंकी एवं सुभाष जोशी द्वारा किया गया। विभिन्न कक्षा वर्गो के प्रतिभागी विद्यार्थियों ने उक्त प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं के निर्णायक मण्डल में अभिभावकों की सहभगिता भी रही।