राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। विधानसभा अध्यक्ष सी.पी जोशी के मुख्य आतिथ्य एवं सहकारिता मंत्री प्रभारी मंत्री जिला राजसमन्द उदयलाल जी आंजना की अध्यक्षता एवं कृषि एवं पशुपालन मंत्री लाल चन्द कटारिया के विशिष्ट आतिथ्य में मन्दिर मण्डल ऑडिटोरियम जिला राजसमन्द में नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र की 31 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के नवनिर्वाचित अध्यक्षों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के आरम्भ में अतिथियों को साफा व उपरना पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर विभागीय अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। तत्पश्चात् उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां राजसमन्द एवं प्रबन्ध निदेशक केन्द्रीय सहकारी बैक उदयपुर आलोक चौधरी द्वारा विभागीय योजनाओं एवं प्रगति की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में सी.पी जोशी द्वारा अपने उद्बोधन में ग्राम सेवा सहकारी समितियों के सभी नवनिर्वाचित अध्यक्षो, उपाध्यक्षो एवं संचालक मण्डल के सदस्यों को हार्दिक बधाई देते हुये आहवान करते हुये सभी जनप्रतिनिधियों को अपनी सहकारी समिति की लाभदायकता को बढाने के लिये राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओ का लाभ सदस्य किसानो को दिये जाने की आवश्यकता जताई। साथ ही कस्टम हायरिंग योजना के अन्तर्गत उपलब्ध करवाये गये ट्रैक्टर व अन्य कृषि उपकरणो को जरूरतमन्द कृषको को उपलब्ध करवाने की आवश्यकता जताई। सभी ग्राम सेवा सहकारी समितियो के संचालक मण्डल सदस्यो को मासिक आधार पर बैठक में भाग लेने एवं समिति की अधिकाधिक लाभदायकता हेतु विभिन्न व्यवसायिक कार्यकलापो को बढाने का आहवान भी किया।
कार्यक्रम में राजसमन्द जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना, अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां खण्ड उदयपुर डॉ. अश्विनी वशिष्ठए संयुक्त पंजीयक अनिमेश पुरोहित, उप रजिस्ट्रारए सहकारी समितियां उदयपुर जयदेव देवल, समाजसेवी हरि सिंह राठौड, समाजसेवी देवकीनन्दन गुर्जर, राजसमन्द डेयरी संघ अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण गुर्जर, रेलमगरा पंचायत समिति के प्रधान आदित्य प्रताप सिंह, पंचायत समिति देलवाडा के उपप्रधान रामेश्वर खटीक, तथा उदयपुर एवं राजसमन्द जिले की सहकारिता विभाग के विभिन्न अधिकारियों की उपस्थिति रही।