राजसमन्द- सोमवार को देवथड़ी, राजसमन्द स्थित बाल कल्याण समिति में बाल कल्याण समिति की बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष कोमल पालीवाल ने की व बैठक में समिति के सदस्य बहादुर सिंह चारण, हजेन्द्र सिंह चौधरी, सीमा डागलिया, रेखा गुर्जर उपस्थित रहे । बैठक में सदस्य हजेन्द्र सिंह के द्वारा कोविड महामारी में बच्चो को स्वास्थ्य व्यवस्था हेतु बात रखी, सदस्य बहादुर सिंह चारण के द्वारा नवजात शिशु को उपचार व संरक्षण देने तथा सदस्य सीमा डागलिया व रेखा गुर्जर ने बालको को चिकित्सालय में विशेष सुविधा दिलाने का कहा जो प्रस्ताव बैठक में समिति के द्वारा प्रस्ताव लिया गया व इस पर आवश्यक कार्यवाही व पत्राचार करने का सुनिश्चित किया गया |
समिति के अध्यक्ष पालीवाल ने बताया कि कोविड-19 महामारी अप्रेल व मई 2021 में शहरी तथा ग्रामीण क्षैत्र में बुर्जुगो एवं युवाओं को संक्रमित कर रही है। बाल कल्याण समिति को यह ज्ञात हुआ है कि र्गभवती माता नवजात शिशु एवं नाबालिक बच्चों में भी पोजेटिव केस आये है तथा संक्रमित होने की जानकारी हुई है। यह भी देखा गया है कि चिकित्सालय के आपीडी समय में कोविड जाॅच करवाने तथा चिकित्सक से जाचॅ करा इलाज एवं परार्मश लेने हेतु युवाओं व बुर्जुगों की लाईन में नवजात तथा नाबालिक बच्चों को भी खड़े रहना पड रहा है ऐसी परिस्थितियां 18 वर्ष तक के बालक/बालिकाओं के स्वास्थ पर अतिरिक्त विरूद्व प्रभाव पड़ सकता है एवं संक्रमण के और अधिक फैलने की संभावनाओं का पूर्वाभास लगाया जा सकता है।
बाल कल्याण समिति द्वारा जिले के विभिन्न चिकित्सालय निरीक्षण के दौरान उक्त गर्भवती माता नवजात शिशु एवं नाबालिक बालक/बालिका के कोरोना महामारी में विशेष रूप से अलग व्यवस्था की कमी महसुस की गई इन आधार पर मुख्य चिकित्साधिकारी राजसमन्द को बाल कल्याण समिति की ओर से बालको के हित में पत्र लिख कर कोविड-19 महामारी के दौरान गर्भवती माता नवजात शिशु एवं नाबालिक बालक/बालिका के कोरोना महामारी में विशेष रूप से अलग व्यवस्था जाचॅ एवं परामर्श हेतु करवाई जाने तथा जिले के चिकित्सालय के समस्त चिकित्सकों द्वारा चिकित्सालय में आने वाले नवजात शिशु एवं नाबालिक बालक/बालिका को प्राथमिकता दे कर जाचॅ इलाज व परामर्श देना सुनिश्चित करावें का लिखा गया । सदस्य हजेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि जिला राजसमन्द की बाल कल्याण समिति द्वारा बालको के हित मे यह कार्य किया गया व यह अपील भी जारी की गई कि जिले में किसी को भी किसी भी नाबालिग बच्चे स्वास्थ्य व आवास सुरक्षा व सुविधा हेतु विशेष रूप से कार्य किया जा रहा है व इसका लाभ कोई भी ले सकता है व हर जरूरत मन्द को तुरन्त सहयोग दिया जाएगा ।