नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। जिले की अग्रणी शिक्षण संस्था दी क्रिएटिव ब्रेन एकेडमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल में विद्यार्थियों को आपातकालीन परिस्थितियों से बचने तथा जागरूक करने हेतु लायन्स क्लब के संयुक्त तत्वाधान में सीपीआर वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
सीबीए के सुमित साहु ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया की मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर सरस्वती वन्दना से वर्कशॉप का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लायन्स क्लब नाथद्वारा के अध्यक्ष लॉयन डॉ. बाबुलाल जाट थे साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. सन्दीप चौधरी, क्लब के सचिव सीए सन्दीप सुराणा, क्लब सदस्य एवं जिला बाल संरक्षण समिति के अध्यक्ष कोमल पालीवाल, लॉयन्स क्लब के अन्य सदस्य सीए गोविन्द सनाढ्य, भूपेश भाटिया, सीए धर्मेन्द व्यास, पंकज छापरवाल, सौरभ लोढा, इन्द्रजीत सिंह इत्यादि उपस्थित थे।
सीबीए के निदेशक शिवहरि शर्मा व प्रशासिका शीतल गुर्जर द्वारा सभी आगन्तुक मेहमानों का तिलक लगाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। साथ ही निदेशक शिवहरि शर्मा ने अपने स्वागत उद्बोधन में लायन्स क्लब की इस पहल की सराहना करते हुए इसे एक जीवनरक्षा प्रणाली बताया। साथ ही विद्यार्थियों को दैनिक दिनचर्या की घटनाओं से जोडते हुए सदैव दुसरों की सेवा में तत्पर रहने हेतु प्रेरित किया।