राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। बाल अधिकारिता विभाग राजसमन्द एवं नई जिन्दगी फाउडेशन द्धारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह राजसमन्द में आवासित विधि से संघर्षरत किशोरों को स्वरोजगार हेतु प्रेरित करने के लक्ष्य के साथ 45 दिवसीय आवासिय व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्ण होने पर प्रमाण पत्र वितरित किए गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमन्द मनीष वैष्णव एवं प्रिसिंपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड राजसमन्द ममता द्वारा गृह में रहते हुए प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बालकों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
नई जिन्दगी फाउडेशन काकंरोली के प्रभारी प्रशान्त भारद्वाज द्वारा बिजली के घरेलु उपकरणों की मरम्मत का प्रशिक्षण दिया गया। सहायक निदेशक, बाल अधिकारिता विभाग वीणा मेहरचन्दानी ने व्यवसायिक प्रशिक्षण के महत्व को समझाते हुए आई.आई. एम. उदयपुर के महात्मा गांधी नेशनल फेलो आयुष कोठीफोडा को प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वय हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में किशोर न्याय बोर्ड सदस्य शीतल नन्दवाना, शैतान सिंह रोहडिया एवं बाल कल्याण समिति अध्यक्ष कोमल पालीवाल एवं सदस्य बहादुर सिंह चारण, हरजेन्द्र सिंह, सीमा डागलिया, रेखा गुर्जर, गृह अधीक्षक रणछोड कुमार गर्ग एवं मोना नन्दवाना, सुनीता सरगरा, मुकेश कुमार बागोरा, नरेश कुमार मीणा आदि उपस्थित थें।