नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी अरूणोदय वेलफेयर सोसायटी के अन्तर्गत संचालित व्यास अकादमी उच्च माध्यमिक विद्यालय, गडवाड़ा एवं प्राथमिक विद्यालय नाथद्वारा के संयुक्त प्रयास से बच्चों द्वारा भानसोल, गड़वाड़ा, खेड़ा, तोरेला, सुथारों की भागल, गोदेला, दोवडाई, वनेखण्ड,सरडाई,गडोई,तालाब का कुआ, ब्राह्यणों की ढाणी एवं नाथद्वारा स्थित यादव बस्ती आदि के 700 परिवारों में उत्सव पैकेट एवं मिठाइयॉ बाँटकर ‘‘दीपावली पर्व’’ मनाने का अनूठा प्रयास किया गया।
दो दिवसीय इस ‘‘प्रयास पर्व’’ के उत्सव पैकेट में बिस्किट, चॉकलेट, दीपक, लक्ष्मीजी का चित्र, पेन्सिल, रबर, कपड़े एवं मिठाई का बॉक्स बाँटे गए। क्षैत्र के निवासियों ने विद्यालय के इस प्रयास की सराहना की और विद्यालय परिवार व बच्चों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक ललित व्यास, प्रशासक युगल किशोर शर्मा, प्रधानाचार्य तिलकेश पालीवाल, भरत कुमार व्यास, रामरतन पालीवाल ,कमलेश जोशी,लीना टॉक, सोनम कसेरा,रेखा चाष्टा, वर्षा समदानी, सुरेश वसीठा, प्रकाश जोशी, यश लोधा, वैभव सेठी, मांगीलाल मेघवाल, रतन गायरी, पवन मेघवाल व समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित था।