मुख्यमंत्री मनाएंगे कोरोना अनाथ बच्चों के साथ दीपावली, जिले के 6 अनाथ बच्चे करेंगे इसमें शिरकत
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। वर्ष 2019 में आयी महामारी ने बहुत से परिवारों को प्रभावित किया इस कोविड-19 महामारी से राज्यभर में कई बच्चे अनाथ हुएए जिनका राज्य व केन्द्र सरकार के द्वारा चिन्हीकरण कर विशेष योजनाओं से जोडा गया तथा सुप्रीम कोट के द्वारा भी बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य मिले इस के लिए विचारण किया।
विदित रहे कि राजसमन्द जिले में ऐसे बालक-बालिका जिनके माता पिता की कोविड-19 महामारी में मृत्यु हो जाने पर अनाथ हुए बालको का बाल कल्याण समिति राजसमन्द के द्वारा चिन्हीकरण किया गया जिन्हे जिला कलक्टर राजसमन्द के द्वारा स्वीकृत करने पर पीएम केयर योजना जिसके तहत 18 वर्ष की आयु होने पर 10 लाख रूपये तथा मुख्यमंत्री कोरोना सहायता के तहत 18 वर्ष पूर्ण होने पर 5 लाख रूपयेए 2500 प्रत्येक माह पालनहार योजना से एवं मुख्यमंत्री कोरोना सहायता रूपये 1 लाख बैंक खातो के जरिये दिये गये।
राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अपनी दिपावली ऐसे ही बालको के साथ मनाये जाने के संकल्प के तहत राज्यभर से शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर प्रातः 11:00 बजे मुलाकात कर व उनके वार्ता कर मनाये जाने के उद्देश्य से राजसमन्द जिले के 6 बालको जिसमें दो बालक व चार बालिका गुरूवार को दोपहर में जिला कलक्टर राजसमन्द निलाभ सक्सेना, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष कोमल पालीवालए सदस्य बहादूर सिंह चारण व सीमा डागलिया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक जयप्रकाश सिंह चारण, बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक वीना मेहरचंदानी के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर जयपुर के लिए गाडी को रवाना किया।
इससे पूर्व बालको से जिला कलक्टर कार्यालय में उनकी शिक्षाए स्वास्थ्य व भविष्य में क्या बनना है वार्ता कर जिला कलक्टर राजसमन्द के द्वारा उन्हे मार्गदर्शन प्रदान किया तथा कहा कि शिक्षा संबंधित कोई परेशानी आये तो बताये जिसे उन्हे पूर्ण सहयोग किया जा सकेगा। इस दौरान एडिस्शनल एसपी शिवलाल बैरवा, किशोर गृह, अधीक्षक रणछोड गर्ग उपस्थित रहे। जिला कलक्टर के द्वारा बालको के जयपुर में आवास व व्यवस्था के लिए जानकारी ली गई तथा यात्रा के दौरान आवश्यक उपयोगी फस्टेड व अन्य सुविधा के संबंध में जानकारी दी। तथा सभी बालको व उनके परिजनो को पैकेट वितरण किये। बालको के साथ जयपुर अधीक्षक रणछोड गर्ग, मोना नन्दवाना, दो महिला पुलिसकर्मी भी सुरक्षा एवं सहयोग के लिए साथ भेजे गयें।