350 वर्ष प्राचीन दरवाजा धरोहर के रूप में पुनः स्थापित होगा गोपीनाथ जी की तिबारी में
अन्नकूट महोत्सव के शुभ अवसर पर विधि विधान से तिलकायत श्री एवं श्री विशाल बावा के कर कमलों से प्रीतम पोल गेट का हुआ भव्य नवीन जीर्णोद्धार
नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। पुष्टीमार्ग की प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली में अन्नकूट के शुभ अवसर पर अक्षय नवमी के दिवस 350 वर्ष प्राचीन श्रीजी प्रभु की हवेली के सर्वप्रथम स्थापित प्रीतम पोल गेट का अक्षय नवमी पर श्रीजी प्रभु के अन्नकूट महोत्सव के शुभ अवसर पर गो.ति.108 श्री इंद्रदमन जी (राकेश जी) महाराज श्री एवं गो.चि.105 श्री विशाल बावा के कर कमलों से विधि-विधान से वैदिक मंत्रोच्चार एवं स्वस्ति पुण्या वाचन द्वारा श्री विशाल बावा ने श्रीमती दीक्षिता बहू जी के साथ युगल स्वरूप में रजत कलश लेकर पूजन कर नवीन दरवाजे का शुभारंभ किया।
तत्पश्चात अन्नकूट महोत्सव के शुभ अवसर पर श्री विट्ठलेश राय प्रभु के श्रीजी प्रभु में पधारने के साथ ही नवीन दरवाजे का औपचारिक रूप से श्रीगणेश हुआ। प्रीतम पोल में नवीन स्थापित दरवाजे के निर्माण की भव्यता मैं जोधपुरी पत्थर से निर्मित जिसमें मेवाड़ एवं मारवाड़ शैली का मिश्रण है मुख्य दरवाजे के दोनों और दो बुर्ज बनाए गए हैं जिनमें नक्काशी दार छतरियां एवं जरोखे हैं जिनमें बारिक जालीदार नक्काशी एवं उन पर बेल बूटे, झाड़, पक्षी, और विभिन्न प्रकार के चित्रांकन ऊकेरे गए हैं। मुख्य द्वार के अंदर दोनों और पोल में सुरक्षा प्रहरीयों के लिए कलात्मक छतरी नुमा कमरे है तथा मुख्य द्वार के दोनों ओर छड़ीदार, बेल बूटे, हाथियों की कलात्मक पट्टी कायें चारों और लगाई गई है, मुख्य दरवाजे के ऊपर कलश स्थापित किया गया है जो कलात्मक दृष्टि से सौंदर्य की पराकाष्ठा है। पोल के मध्य विशाल काष्ठ निर्मित दरवाजा जिसमें पीतल के शूल लगे हुए हैं जो प्रभु की हवेली को भव्यता प्रदान करता है।
इस शुभ अवसर मंदिर के प्रीतम पोल गेट के जीर्णोद्धार में आर्थिक सहयोग की सेवा करने वाले राजकोट के वैष्णव लोपेश भाई उकानी एवं उनके परिवार जन, श्रीनाथजी मंदिर के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय, मंदिर मंडल सीईओ जितेंद्र ओझा,संपदा अधिकारी बृजेश गुप्ता, मंदिर मीडिया प्रभारी गिरीश व्यास, राजेश्वर त्रिपाठी, समाधानी दिनेश मेहता, उमंग मेहता, कीर्तनया गली के जमादार अनिल सनाढ्य, विजय गुर्जर, वीरेंद्र गुर्जर, मंदिर के पंड्या परेश नागर, वैष्णव अंजन शाह, समीर भाई, भावेश पटेल,कैलाश पालीवाल, हर्ष सनाढ्य, आदि सैकड़ों सेवक गण एवं वैष्णव जन उपस्थित थे। इस शुभ अवसर पर राजस्थान के पूर्व खेल एवं युवा मामलात मंत्री श्री यूनुस खान एवं राकेश शर्मा भी उपस्थित थे जिनका श्री विशाल बावा ने ऊपरना ओढ़ा कर अपना आशीर्वाद प्रदान किया!