नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। दी क्रिएटिव ब्रेन एकेडमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल की 8 छात्राओं को विभिन्न कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा में जिलें में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार सूची में चयन हुआ है।
सी.बी.ए. के निदेशक शिवहरि शर्मा ने बताया कि बालिका शिक्षा फाउण्डेशन, जयपुर व शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 12 व कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विभिन्न श्रेणियों में जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं की सूची जारी की जिसमें सीबीए की 8 छात्राओं का चयन हुआ है।
जिसके अर्न्तगत कक्षा 12 के वाणिज्य संकाय के अल्पसंख्यक वर्ग में पृथा जैन 96.80 प्रतिशत, सामान्य वर्ग में जूही भाटिया 93.80 प्रतिशत, विज्ञान संकाय के ओबीसी वर्ग में ईशी गहलोत तथा काशिफा बानो 93.00 प्रतिशत का चयन हुआ है। इन्हें 1 लाख रूपये के नगद पुरस्कार के साथ प्रत्येक को एक-एक स्कूटी भी प्रदान की जाएगी।
वहीं कक्षा दस में ओबीसी वर्ग में भव्या शर्मा 98.80 प्रतिशत, सामान्य वर्ग में नेहल त्रिपाठी 97.50 प्रतिशत, अल्पसंख्यक वर्ग में निष्का जैन 97.33 प्रतिशत व एसबीसी वर्ग में मनस्वी गुर्जर 92.33 प्रतिशत का चयन हुआ है। इन छात्राओं को 75 हजार रूपये नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इस अवसर पर सी.बी.ए. की प्रशासिका शीतल गुर्जर एवं समस्त विद्यार्थियों ने विजेता छात्राओं को बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।