राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई बैठक में निर्देश दिये कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के द्वारा विभाग में लंबित चल रहे कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करें और कार्यों का रिव्यू करें कार्य में प्रगति लाने का प्रयास करें।
और कहा कि जिन विभागों में कार्य में प्रगति नहीं लाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला उद्योग एवं वाणिज्य विभाग में रीको व माइनिंग के कार्य, स्वास्थ्य विभाग में चिरंजीवी योजना, शुद्ध के लिए युद्ध, निशुल्क दवा योजना, निशुल्क जांच योजना, युवा संबल योजना, पालनहार योजना, जन स्वास्थ्य विभाग में डीएमएफटी का कार्य, नगर पालिका नाथद्वारा में नाली का कार्य, पंचायती राज विभाग में नरेगा द्वारा पनघट, सोलर योजना, सीसी रोड, रेवेन्यू विभाग इन सभी विभागों के बजट अनुसार अनुमोदित कार्य में प्रगति लाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्लैगशिप योजनाओं में बकाया कार्यों के मॉनिटरिंग कर पूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्साह चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामचरन शर्मा, उपखंड अधिकारी दिनेश राय सापेला, राजीविका से सुमन अजमेरा और सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे ।