नाथद्वारा चिकित्सालय में किया आयोजन
नाथद्वारा। अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस समाज में नर्सों के योगदान का जश्न मनाता है और यह हर साल 12 मई को द्वितीय विश्व युद्ध मे सेवा करने वाली पहली नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस उपलक्ष में नाथद्वारा राजकीय चिकित्सालय में फ्लोरेंस नाइटिंगेल की तस्वीर के समक्ष मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कैलाश भारद्वाज, डॉ. बाबूलाल जाट व नर्सिंग यूनियन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह चौहान के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया व तस्वीर के समक्ष वरिष्ठ नर्स सेवाराम, मुरलीधर निर्मल गहलोत, भंवरलाल के द्वारा भी पुष्प अर्पित किए गए।
इस अवसर पर नर्सिंग स्टाफ का नाथद्वारा के कोमल पालीवाल, निर्मल राठौड़, के जी माहेश्वरी, सुरेंद्र सिंह दसाणा, भूपेंद्र सिंह चूंडावत, राजेश बागोरा, ललित पोरवाल व अन्य के द्वारा चिकित्सको व नर्सिंग स्टाफ का नाथद्वारा की परंपरा के अनुसार इकलाई पहना सभी नर्सिग कार्यकारणी व नर्स गोपाल पुरोहित, जीवनलाल, निखिल पालीवाल समेत सभी उपस्थित स्वागत किया गया। बुधवार को नर्स दिवस पर चिकित्सालय में भर्ती अटेन्डेंट के द्वारा भी नर्सिंग स्टाफ का पूरे जोश के साथ स्वागत किया गया। नर्स दिवस के शुभ दिवस पर 7 महिला नर्स के द्वारा नाथद्वारा चिकित्सालय में जॉइनिंग ली गई । अब नाथद्वारा चिकित्सालय में स्टाफ की कमी में कुछ हद तक राहत मिलेगी।
विनायक कॉलोनी के युवाओं द्वारा भेंट : नाथद्वारा में चिकित्सालय से जुड़े सेवा कार्य की प्रेरणा ने ऐसी अलख जगाई है कि मरीज के अटेन्डेंट, चिकित्सालय से छुट्टी होने के बाद व जानकारी मिलने पर भामाशाह के द्वारा, युवाओं की टीम द्वारा व व्यक्तिगत रूप से भी आमजन के हितों व स्वास्थ्य लाभ हेतु उपकरण सुविधा भेंट कर की चेन बनना शुरू हो गया है। ऐसा ही बुधवार को विनायक कॉलोनी के करीब 20 युवाओं के द्वारा एक रॉय हो एक ही दिन व एक प्रस्ताव में ही दो स्ट्रेचर भेंट किये गए इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी कैलाश भारद्वाज, डॉ बाबूलाल जाट व नर्सिंग स्टाफ भी उपस्थित रहे। सभी युवाओं की ओर से कहा गया कि आगामी दिवस में ओर भी ऐसे कार्य करेंगे।