राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। आर.के अस्पताल में संचालित वन स्टॉप सेंटर का मनीष कुमार वैष्णव, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमंद द्वारा दिनांक 17 नवम्बर 2022 को दोपहर 12:30 बजे औचक निरीक्षण किया गया।
सेंटर पर कुल 15 कार्मिकों की संख्या है जिनमें से 4.4 कार्मिक की ड्यूटी शिफ्ट पर लगायी जाती है। निरीक्षण के दौरान श्रीमती तृष्णा वैष्णव एवं गार्ड श्रीमती कौशल्य वैष्णव उपस्थित मिली। वक्त निरीक्षण सेन्टर पर एक महिला आश्रयरत पायी गयी जिसकी भाषा सबंधी समस्या होने के कारण काउंसलिंग में समस्या होना बताया जिस पर श्री वैष्णव ने काउसलिगं दुभाषिया एवं मनोचिकित्सक की उपस्थिति में करवाने के निर्देश दिये।
सेंटर पर पेयजल प्लास्टिक की केन में होना पाया गया, जिस पर वैष्णव ने पेयजल हेतु उचित बर्तन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। सेंटर पर उपस्थित कार्मिक ने आश्रयरत महिलाओं के भोजन हेतु पर्याप्त बर्तन उपलब्ध होना बताया तथा ओढ़ने व बिछाने के कपड़ो की नियमित समयान्तराल में धुलाई होना बताया। वक्त निरीक्षण एक बालिका व उसके परिजन की काउसंलिंग की जा रही थी।
वैष्णव द्वारा रजिस्टरों के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि इस माह 1 महिला द्वारा रात्रि आश्रय लिया गया है एवं कुल 3 प्रकरण सेंटर पर दर्ज किये गये है। आपातकाल में अग्निशमन हेतु अस्पताल की ओर से केन्द्रीयकृत अग्मिनशमन सिस्टम लगा हुआ हैं। कार्मिकों को विधिक अधिकारों यथा निःशुल्क विधिक सहायताए मध्यस्थता, पीड़ित प्रतिकर योजना महिलाओं के लिये नालसा योजना इत्यादि के सबंध में जानकारी दी गयी।