नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। श्रीनाथजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग में “आईसीटी के माध्यम से शिक्षा पर राष्ट्रीय मिशन के तहत शिक्षा मंत्रालय की एक पहल” पर दो दिवसीय कार्यशाला समापन का हुआ।
कार्यशाला में दूसरे दिन बतौर एक्सपर्ट आईआईटी रुड़की के चेतन एवं जसबीर सिंह द्वारा प्रतिभागियों को वर्चुअल लैब पर प्रयोग करवाकर,प्रयोग में आने वाली कठिनाइयों का निराकरण, नवाचार द्वारा नए प्रयोग स्वयं बनाना सिखाया गया। इस कार्यशाला में अंतिम दिन आईआईटी रुड़की द्वारा प्रतिभागियों को इंटर्नशिप के लिए ऑफर तथा फैकल्टी के लिए फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का प्रस्ताव भी रखा गया। इस अवसर पर लगभग 150 से अधिक प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिए गए।