राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सा संघ शाखा राजसमंद के पदाधिकारीयों ने जयपुर में डॉ. इकबाल भारती के घर में मरीज बनकर घुसे हमलावरो द्वारा जानलेवा हमला करने तथा बाद में उपचार के दौरान मृत्यु होने पर दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिये मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामचरण षर्मा को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में बताया गया की दिवंगत डॉ. इकबाल भारती की पत्नी डॉ. नसरीन भारती द्वारा 19 सितम्बर को दर्ज करवाई गई एफआईआर नम्बर 456 पर त्वरीत कार्यवाही करते हुए परिवार को न्याय दिलाने के लिये दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी कर, फास्टट्रेक कोर्ट के माध्यम से सुनवाई करवाये तथा दोषियों को कड़ी सजा दिलवाये साथ ही परिवार के आश्रितो को सरकारी नौकरी, डकैती के दौरान चोरी किए कीमती आभूषण अन्य की रिकवरी कर परिवार को न्याय दिलाने की मांग की गई।
इस अवसर पर अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सा संघ शाखा राजसमंद के जिला अध्यक्ष डॉ. सतीश सिंघल, महा सचिव डॉ. सुरेन्द्र निठारवाल, कोषाध्यक्ष डॉ. हेमन्त बिन्दल, संरक्षक डॉ. प्रकाश चन्द्र शर्मा, संयोजक डॉ. सुरेश चन्द्र मीणा ने एडीएम को ज्ञापन सौंपा तथा सरकार से इस मामले में शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की।