नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। आयुर्वेद विभाग व झण्डू फार्मा के संयुक्त तत्वाधान में आयुर्वेद चिकित्सालय नाथद्वारा में निःशुल्क वात रोग चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
चिकित्सालय शिविर प्रभारी डां राजेन्द्र कुमार जांगिड ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धन्वन्तरी को दीप प्रज्जवलित करके किया गया। शिविर में डॉ. दिव्यप्रकाश स्वर्णकार व डॉ. राजेन्द्र कुमार जॉगिड के द्वारा 90 मरीजों की निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श देकर उपचार व निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया व झण्डू फार्मा के टेक्निशियन रोहित छाछिया के द्वारा 113 मरीजों की द्ध मशीन द्वारा हड्डियों में कैल्शियम की निःशुल्क जांच की गयी।
इस अवसर पर चिकित्सको के द्वारा ओस्टियोंपोरोसिस के मरीजों को आहार.विहार की जानकारी दी गयी। शिविर में एडवोकेट नीरज शर्मा नर्सिंग स्टॅाफ देवीलाल कम्पा., छैल कंवर नर्स, बसन्त परिचारक, वैदेह माली, जशोदा, मेघा जितेन्द्र व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।