नगर में बांटे मास्क व पेम्पलेट्स
नाथद्वारा (13 मई ) | नाथद्वारा नगर पालिका प्रशासन द्वारा रेड अलर्ट जन अनुशाशन पखवाड़ा के तहत प्रदेश मे 10 से 24 मई तक लगाए लोक डाउन के बारे मे आम जन को सचेत करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है जिसमें ध्वनिविस्तारक माध्यमों से लोगों को लॉक डाउन के नियमो की पालना करने की अपील की जा रही है ।
पालिका द्वारा आम लोगो को जागरूक करने के लिए घर घर कचरा संघरण कार्य करने वाले आटो टिपर में कोविड 19 से बचाव के उपाय अपनाने ओर लोक डाउन नियमो की पालना की जिंगल बजवाई जा रही है इसके साथ ही पालिका द्वारा 5 ऑटो रिक्शा से प्रचार और प्रसार का कार्य कराया जा रहा है
पालिका सहायक योगेश शर्मा ने बताया कि पालिका द्वारा अब तक 10000 पेम्पलेट, 15000 मास्क ओर बेनर कोरोना जागरूकता हेतु वितरित किये वहीं पालिका द्वारा संक्रमण की रोकथाम के लिए 1 अप्रैल से अब तक 60 हजार लीटर हाइपो सोडियम मिश्रण का छिड़काव पालिका क्षेत्र में कराया गया है, इसके साथ ही कल कोरोना गाइडलाइन की पालना नही करने पर 8 चालान बनाए गए व एक प्रतिष्ठान को सीज किया गया ।