राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। उपखण्ड कार्यालय कुम्भलगढ़ में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान एवं उपखण्ड अधिकारी जयपाल सिंह राठौड़ ने होटल एसोसिएशन की एक बैठक ली एवं केलवाड़ा को प्लास्टिक फ्री बनाने का आव्हान करते हुए उनसे क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी ली।
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकरी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा बताई समस्याओं के समाधान हेतु मौके पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये एवं केलवाड़ा से दुर्ग तक मुख्य मार्ग की स्वच्छता के स्थायित्व को बनाए रखने के लिए संबंधित होटल्स एवं ग्राम पंचायत कार्मिकों को जिम्मेदारियां सौपी गई। जी ट्वेन्टी शिखर सम्मेलन को लेकर होने वाली तैयारियों का लिया जायजा अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने कुम्भलगढ़ के आस पास सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया व प्लास्टिक कचरे के उचित निस्तारण हेतु सम्बंधित कार्मिकों को निर्देश प्रदान किये।
29 नवंबर को पुनः होगी होटल एसोसिएशन के साथ बैठक
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने कहा कि आज बैठक में बताई समस्याओं के समाधान के लिए आज से ही कार्य शुरू करवा दिया है एवं आगामी दिनों तक पूर्ण समाधान करवा पुनः 29 तारिक को बैठक का आयोजन कर दोबारा रह गई कमियों पर चर्चा कर उसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत कुम्भलगढ़ को लाइट हॉउस के रूप में विकसित करने पर की चर्चा
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत कुम्भलगढ़ क्षेत्र को लाइट हाउस के रूप में विकसित किये जाने की जानकारी देते हुए इसमें सहयोग किये जाने हेतु होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों से आव्हान किया इस दौरान उपखण्ड अधिकारी जयपाल सिंह राठौड़ ने कुम्भलगढ़ को प्लास्टिक फ्री बनाने के लिए कहा।
बैठक में ये रहे मौजूद ओम प्रकाश काबरा, विकास अधिकारी एकुम्भलगढ़, जमना शंकर आमेटा अध्यक्ष होटल एसोसिएशन कुम्भलगढ़ए कुबेर सिंह, सचिव हेरिटेज सोसाइटी, रणजीत सिंह, तहसीलदार जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन आदि उपस्थित रहे।