जिले में किसी भी एक विद्यालय से सर्वाधिक चयन
नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। दी क्रिएटिव ब्रेन एकेडमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल ने जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एक नया आयाम स्थापित किया। सीबीए के निदेशक शिवहरि शर्मा ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न आयुवर्गों हेतु आयोजित की गई खेल प्रतियोगिताओं में सीबीए के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले में अपना दबदबा कायम किया। विभिन्न खेलों में विद्यालय के कुल 103 विद्यार्थियों का राज्य स्तर पर चयन हुआ है।
जिसमें रॉल बॉल प्रतियोगिता के अन्डर 14 छात्र वर्ग में ईशान जैन, लक्ष्य वैष्णव, आशुतोष शेरा, शिवराज सिंह राठौड, निरीराज सिंह चुण्डावत, राम अभिनव माहेश्वरी, पल्लव फुलवारिया तथा हार्दिक श्रीमाली का, छात्रा वर्ग में प्रांची समदानी, काव्या बडाला, उमंग सोनी शिवी गिरनारा, मान्या भाटिया, अवंतिका सिंह व सिद्धी कुंवर चौहान, अन्डर 17 छात्रा वर्ग में सिमरन शर्मा, खुशी ठक्कर, आंचल सुराणा, अंशिक चौहान, चार्वी पगारिया का, छात्र वर्ग में कुणाल जैन, ऋषभ बहेडिया, निहाल जैन, अंशराज चौहान, योजित राज व आयुष जैन बोहरा का तथा अन्डर 19 छात्रा वर्ग में नेहल शर्मा, पुष्टि शर्मा तथा छात्र वर्ग में ऐश्वर्य कुमावत, साहिल भाटिया,आदि का चयन हुआ।
वहीं अन्डर 17 में यशराज सिंह राठौड, हर्षिल गुर्जर, रोहित आचार्य, कुशपाल सिंह चौहान, देव कनेरिया, आर्यन शर्मा, गौरव शर्मा तथा प्रद्युम्न सिंह सौदा का चयन हुआ। अन्डर 17 सॉफ्ट बॉल में हिमांशु सिंह सोलंकी तथा लकी राठौड चयनित हुए।
नेटबॉल प्रतियोगिता के अन्डर 14 छात्र वर्ग में ख्यात कोठारी, चंदन गढवाल व उत्कर्ष पूर्बिया व छात्रा वर्ग में याशिका चौधरी, पीहू सिंह, जाहन्वी गुर्जर व अनाया काबरा का चयन हुआ। अन्डर 14 राईफल शूटिंग में हितवर्द्धन सिंह चुण्डावत तथा अनुकृति नैनावा चयनित हुए।
कुश्ती के अन्डर 14 में वंशिका शर्मा, अन्डर 17 में वैभव सनाढ्य तथा कशिश शर्मा का चयन हुआ। शतरंज प्रतियोगिता के अन्डर 19 छात्र वर्ग में भव्य काबरा, सचिन जानी तथा मातुल जैन का, अन्डर 17 छात्रा वर्ग में सांची अजमेरा, खुशी सनाढ्य व खुशी माहेश्वरी का, छात्र वर्ग में लतव्य पोखरा का तथा अन्डर 14 वर्ग में आरव चौधरी का चयन हुआ है।
अन्डर 14 छात्रा वर्ग जूडो में दृष्टि लोधा तथा रोलर स्केटिंग में वर्षा ईनानी का राज्य स्तर पर चयन हुआ है।
उल्लेखनीय है कि जिल मे किसी एक विद्यालय से इतने विद्यार्थियों का राज्य स्तर पर चयन अपने आप में एक अनोखी उपलब्धि है।
सीबीए की प्रशासिका शीतल गुर्जर व समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने इन सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।