एनआरआई वैष्णव भामाशाह द्वारा दी गयी वर्ष भर के लिए सहायता
नोटबुक, पेन, पेन्सिल, रबर, शार्पनर, स्केल, कलर, पाऊच, स्कूल बेग, एग्जाम पेड, मौजे, जूते, टूथब्रश, कंगी, स्वेटर, नेल कटर आदि वितरित किये
नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। उदयपुर जिले की भिंडर पंचायत समिति की राजकीय प्राथमिक विद्यालय, गमेतियों की बस्ती तलाई में 13 जनवरी, 2023 को पिछड़े एवं गरीब परिवारों के 64 से अधिक बालक-बालिकाओं को शिक्षा प्राप्ति में संबल प्रदान करने के उद्देश्य से वर्ष भर के लिए एनआरआई वैष्णव श्री मनीष भाई की आर्थिक सहायता से शैक्षणिक सामग्रियों का वितरण किया गया। इस सेवा कार्य को करते हुए एक वर्ष पुरा हो गया है . गत मकरसंक्रांति पर यह कार्य शुरू किया गया था.
उल्लेखनीय है कि अमेरिका निवासी एनआरआई श्री मनीष भाई की अभिलाषा तथा वित्तीय सहायता से ऐसी मदद प्रतिमाह किसी एक सरकारी विद्यालय में प्रदान की जाती है जो पिछले एक वर्ष से निरंतर जारी है। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में राजसमंद के जिला शिक्षा अधिकारी ईश्वर सिंह राजपूत , दिव्य शंखनाद के संपादक कृष्ण कन्हैया सनाढ्य, प्रधानाध्यापक श्री भागीरथ सिंह जोधा , विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती कान्ता चौहान , अध्यापक श्री पुष्कर टेलर आदि उपस्थित रहे।
ज्ञातव्य है कि इस विद्यालय में पिछड़ी जातियों के गरीब परिवारों के बालक-बालिकाएं अध्ययन करते हैं। बालक बालिकाओ को श्रीनाथजी मंदिर का प्रसाद वितरित किया गया . साथ में जो सामग्रियां वितरित की गई उनमें प्रत्येक बालक एवं बालिका को एक स्वेटर, एक स्कूल बेग, एक एग्जाम क्लिपिंग पेड, पांच से दस पेन एवं पेन्सिलें, रबर, शार्पनर, वैक्स कलर, एक स्केल, टूथब्रश, कंगी, नेल कटर पाऊच में रख कर प्रदान किये गये। इनके साथ सभी बालक-बालिकाओं को एक जोड़ी स्कूल शूज एवं एक जोड़ी मौजे भी प्रदान किए गए।