ध्वजाजी के आरोहण में उमड़ा वैष्णवों का जन सैलाब
श्रीजी प्रभु वैष्णव जनों पर कृपा करने ध्वजाजी के स्वरूप में वैष्णव के घर पधार ते है : श्री विशाल बावा
श्रीनाथद्वारा (दिव्यशंखनाद ) : पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली के गो. ति.108 श्री राकेश जी ( इंद्रदमन जी ) महाराज श्री की आज्ञा एवं गो. चि.105 श्री विशाल( भूपेश कुमार जी ) बावा श्री की प्रेरणा से दि.20 /01/2023 शुक्रवार को प्रभु श्रीनाथजी के स्वरूप श्री ध्वजाजी का आरोहण गो. चि.105 श्री विशाल बावा के कर कमलों से अहमदाबाद में बोपल क्षेत्र में सताधार सर्कल अहमदाबाद में वैष्णव श्री राजू भाई पटेल के यहां हुआ!
इस अवसर पर श्री विशाल बावा ने अपने उदबोधन में पुष्टीमार्ग में ध्वजाजी पधराने के महत्व को बताते हुए कहा कि ध्वजा जी के स्वरूप में साक्षात प्रभु वैष्णव जन पर कृपा करने ध्वजाजी के रूप में वैष्णव जन को दर्शन देने एवं उन पर कृपा करने उनके घर पधारते है क्योंकि भक्त जब प्रभु के दर्शन न कर सके तो प्रभु उन पर कृपा करने दर्शन देने भक्त के घर पधारते हैं! ज्ञातव्य है कि कोरोना काल के विकट समय के कारण ध्वजाजी की पधरावनी तीन वर्ष से कहीं पर भी नहीं हुई! वैष्णव जनों की विनती के कारण तिलकायत श्री की आज्ञा एवं श्री विशाल बावा की प्रेरणा से एक लंबी अवधि के पश्चात ध्वजाजी की पधरावनी दिनांक 19/1/ 2023 गुरुवार को ग्वाल के दर्शन पश्चात श्री कृष्ण भंडार से ध्वजाजी की पधरावनी श्री निलेश सांचीहर एवं समाधानी उमंग मेहता के नेतृत्व में एवं वैष्णव रूपील भाई एवं त्रुपील भाई द्वारा शोभायात्रा के रूप में श्रीनाथ बैंड की स्वर लहरियों के बीच अहमदाबाद पधराई गई! जिसका आरोहण दि.20/01/2023 शुक्रवार को श्री विशाल बावा के कर कमलों द्वारा आरोहण किया गया!
श्री ध्वजाजी श्री राजू भाई पटेल के यहां आरोहण होने से 3 दिन विराजित होंगे और तीनों दिन राजभोग दर्शन,भोग आरती दर्शन, एवं शयन दर्शन में विभिन्न प्रकार के मनोरथ का आयोजन किया जाएगा! जिसमें प्रभु को विशेष रूप से लाड लड़ाकर विभिन्न प्रकार की सामग्री अरोगाई जाएगी!
आरोहण के इस शुभ अवसर पर संपूर्ण पटेल परिवार, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल के सुपुत्र श्री अनुज पटेल, उमिया माता फाउंडेशन ट्रस्ट के सभी सदस्य, वैष्णव अंजन शाह, भावेश पटेल, तिलकायत श्री के सचिव श्री लीलाधर पुरोहित, श्रीनाथजी मंदिर के पीआरओ मीडिया प्रभारी गिरीश व्यास, श्रीनाथजी मंदिर के समाधानी उमंग मेहता, खवास कमल सनाढ्य, मुंबई,सूरत,एवं अहमदाबाद के हजारों वैष्णव जन उपस्थित थे!